खेल डेस्क : एशिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ एशियन गेम्स की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस साल के अंत में चीन में होनेवाले एशियन गेम्स भारत के लिए कुछ अलग व रोचक होगा। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है। इसबार भारत की महिला व पुरूष क्रिकेट टीमें एशियन गेम्स में भाग लेंगी।
एशियन गेम्स का आयोजन चीन के हांग्जू शहर में होगा। एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में कराया जाता है।
वर्ल्ड कप के कारण भारत की बी टीम लेगी हिस्सा
इसा साल एशियन गेम्स का आयोजन जिस समय होना है, उसी समय भारत में वनडे वर्ल्ड कप भी चल रहा होगा होगा। इस कारण यह फैसला लिया गया है कि पुरुष बी टीम को एशियन गेम्स में भेजा जाए।
कब से कब होगा एशियन गेम्स
इस बार एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक किया जाना है। वहीं क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक होने की संभावना है।
टीम इंडिया के लिए चीन में बना क्रिकेट स्टेडियम
एशियन गेम्स का आयोजन करने लिए चीन में तैयारियां काफी तेजी से की जा रही है। जहां एशिया के देशों की कई बड़ी से लेकर छोटी टीमें हिस्सा लेंगी। दरअसल, चीन में क्रिकेट पॉपुलर गेम नहीं है। यही कारण है कि वहां पर क्रिकेट के लिए स्टेडियम नहीं था।
लेकिन अब एशियन गेम्स के लिए वहां पर क्रिकेट के मैदान को तैयार किया जा रहा है। यहां बन रहे क्रिकेट स्टेडियम की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
एशियन गेम्स में तीसरी बार होगा क्रिकेट का आयोजन
एशियन गेम्स में तीसरी बार क्रिकेट का इंवेंट होगा। 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में भी क्रिकेट का इवेंट रखा गया था। दोनों ही बार बीसीसीआई ने पुरुष या महिला टीम को नहीं भेजा था। 2010 के खेलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने क्रमशः पुरुष और महिला वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं 2014 में श्रीलंका ने पुरुष और पाकिस्तान ने महिला वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया।
ऋतुराज गायकवाड़ होंगे भारतीय टीम के कप्तान
टीम इंडिया की 15 सदस्यीय पुरुष क्रिकेट टीम के नाम की घोषणा कर दी गई है। कप्तानी का भार युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को दिया गया है। वहीं आईपीएल के पिछले कुछ सीजन में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने वाले कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है। इनमें रिंकू सिंह का नाम भी शामिल है।
ये है एशियन गेम्स के लिए पुरुष टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा ; विकेटकीपरद्धए वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।
स्टैंडबाय – यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।
हरमनप्रीत को मिली महिला टीम की कप्तानी
बीसीसीआई ने एशियाई गेम्स के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के स्क्वायड का एलान कर दिया है। हरमनप्रीत कौर को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है जबकि स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी।
ये है भातीय महिला क्रिकेट टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर) अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजली सर्वाणी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मानी, कनिका आहूजा, उमा छेत्री,अनुषा बरेड्डी
स्टैंड बाई – हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, साइका इशाक और पूजा वस्त्राकर।
Read Also : RAIL NEWS : रेलयात्री हो जाएं तैयार, दिसंबर से चलेगी वंदे मेट्रो

 
														
