नई दिल्ली : women’s Asia Cup : श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने T20 एशिया कप के अंतिम मुकाबले में नेपाल को 82 रन बनाकर धराशाई कर दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। शेफाली वर्मा ने तीन विकेट पर 178 रन बनाए।
women’s Asia Cup : स्मृति की कप्तानी में दिखाया कमाल
इस बार हरमनप्रीत कौर के स्थान पर स्मृति मंधाना ने कप्तानी संभाली थी। ओपनिंग में मंधाना ने हेमलता को बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतारा। शेफाली और हेमलता ने मिलकर पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 122 रन बनाए थे।
women’s Asia Cup : नेपाल को 95 रन पर समेटा
हेमलता ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 42 गेंदों में 47 रन बनाने में सफल रहीं। केवल तीन रन की दूरी से हेमलता अर्धशतक लगाने से चूक गईं। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और अरुंधती ने अपनी गेंदबाजी का दम दिखाते हुए, नेपाल को नौ विकेट पर 96 रनों पर ही समेटकर रख दिया।
women’s Asia Cup : भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी
भारतीय महिला टीम में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना( कप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, अरुंधति, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष (विकेटकीपर), रेणुका सिंह, तनुजा कंवर, राधा यादव और सजीवन सजना।

 
														
