Home » वीमेंस यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समाराेह अब 2 मार्च काे

वीमेंस यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समाराेह अब 2 मार्च काे

by The Photon News Desk
Womens University Convocation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Womens University Convocation : वीमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर के पहले दीक्षांत समारोह की तिथि एक दिन आगे बढ़ा दी गयी है। विवि की ओर से दी गयी सूचना के तहत अब यह समाराेह 2 मार्च काे आयाेजित हाेगा। जबकि पहले यह समाराेह एक मार्च काे हाेना था। तिथि में यह परिवर्तन राजभवन के निर्देश पर किया गया है। विवि की कुलपति डाॅ अंजिला गुप्ता ने बताया कि अन्य सभी कार्यक्रम यथावत आयाेजित हाेंगे।

इस समाराेह में झारखण्ड के राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की 2021-2023 सत्र की स्नातकोत्तर मानविकी, समाज विज्ञान, विज्ञान, वाणिज्य, बीएड, एमएड, बीपीएड विषयों में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। प्रथम दीक्षांत समारोह में कुल 28 छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

Womens University Convocation : डिग्री धारकों के लिए ड्रेस कोड:

लाल दुपट्टे के साथ सफेद सलवार कुर्ता या सफेद साड़ी लाल बॉर्डर या क्रीम कलर की साड़ी रेड बॉर्डर निर्धारित किया गया है। वहीं शिक्षिकाओं के लिए क्रीम साड़ी लाल बॉर्डर एवं जबकि शिक्षकाें के लिए सफेद शर्ट के साथ क्रीम कलर का पैंट ड्रेस कोड निर्धारित किया गया है। सभी कमिटियाँ दीक्षांत समारोह की तैयारियों में लगे हैं ताकि सफलतापूर्वक समारोह का आयोजन किया जा सके।

खुद विवि की कुलपति अंजिला गुप्ता इसकी माॅनिटरिंग कर रही हैं। ड्रेस प्राप्त करने के लिए छात्राएं विवि में जाकर संपर्क कर सकती हैं। इसके लिए अलग टीम का गठन किया गया है। यह समाराेह विवि के सिदगाेड़ा स्थित परिसर में आयाेजित हाेगा। जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।

Womens University Convocation : इन छात्राओं काे मिलेगा गाेल्डमेडल:

बांग्ला-ब्यूटी चक्रवर्ती, अर्थशास्त्र-सिमरन साह, अंग्रेजी-श्रेया गुहा, भूगोल-सुरभि जे मिंज, हिंदी-तहसीन परवीन, इतिहास- किरण दीप कौर, गृह विज्ञान-सुनीता मुंडरी, संगीत-अपूर्व श्रीवास्तव, उड़िया-नर्मदा कुमारी महापात्र, दर्शनशास्त्र-उर्मिला माडी, राजनीति शास्त्र-अनुप्रिया ,मनोविज्ञान-नेहा शर्मा, संस्कृत-मनीषा महतो, उर्दू-सगुफ्ता तरन्नुम, वनस्पति शास्त्र-स्वाति कुमारी, रसायन शास्त्र-महुआ दास, गणित-मनीष शुक्ला, भौतिक-खुशबू कुमारी, जंतु विज्ञान-निशा मांझी, वाणिज्य-श्वेता कुमारी पटेल, बायोटेक्नोलॉजी-जरा हयात अंसारी एमबीए-शालिनी कुमारी, एमसीए-मेघनाथ पत्तने, लाइब्रेरी साइंस-पामेला दत्ता, एमएड-रितिका सिंह ,श्रेया चटर्जी, बीएड-रक्षा सिंह, बीपीएड-प्रीति कुमारी।

READ ALSOतनाव नहीं लें, इस तरह से आपके बाल काले, लंबे और घने हो जाएंगे

Related Articles