जमशेदपुर: Workers College Jamshedpur में बुधवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। यही नहीं नाराज छात्रों ने कॉलेज में तालाबंदी कर धरना दिया और नारेबाजी की। छात्रों ने कहा कि कॉलेज में किसी न किसी क्लास रूम का छज्जा टूट कर गिर जा रहा है छात्र डर के साए में क्लास करने के लिए मजबूर है ज्यादातर क्लास रूम में ताला बंद कर दिया गया है। ऐसे में मजबूर होकर उन्हें विरोध प्रदर्शन का रास्ता चुनना पड़ा है। विरोध करने वाले छात्रों का नेतृत्व कर रहे हेमंत पाठक ने कहा एचआरडी के पदाधिकारी , विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, राज्य सरकार सभी लोग कान में रुई डाल के सोए हुए है रोज रोज इस तरह का घटना हो रहा है छात्र डरे हुए है की कही क्लास करते करते कोई छत का हिस्सा टूट के उसके सर पे ना गिर जाए। यूं कहें तो छात्र मौत के साए में पढ़ने को मजबूर है। इस विरोध प्रदर्शन में हेमंत पाठक ,राजेश महतो ,साहेब बगती, शैलेश कुमार ,अमृतांसु कुमार ,अमरजीत कुमार ,पवन कुमार , अंजलि कुमारी ,पूजा कुमारी ,आरती कुमारी ,शर्मिला कुमारी ,नर्गिस खातून आदि शामिल हुए।

Workers College Jamshedpur
Workers College Jamshedpur -कॉलेज के सभी भवन जर्जर:
कॉलेज का प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी हाल , वोकेशनल डिपार्टमेंट , के बने हुए लगभग 70 वर्ष हो गए है सभी भवनों की स्थिति खराब है। कुछ दिन पहले एक छात्र के बाइक पे मलबा गिर गया था। जबकि दो दिन पहले भी छज्जा टूट कर गिर गया इस तरह रोज किसी न किसी क्लास में ऐसा घटना हो रहा है।
Workers College Jamshedpur -विरोध स्वरूप कल हेलमेट लगाकर पढ़ाई करेंगे छात्र :
आंदोलन करने वाले छात्रों ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन को आगे बढ़ते हुए कल सभी छात्र हेलमेट पहनकर क्लास करेंगे और काला पट्टा लगाकर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनकी माने तो छात्र पढ़ने के लिए महाविद्यालय आते है लेकिन सुरक्षा के इंतजाम न होने से सभी को अपने जीवन पे खतरा महसूस होता है, पैसे का दुरुपयोग को रोका जाय और पैसे को सही जगह खर्च कर नए भवन का निर्माण कर छात्रों के जीवन को बचाए।
Workers College Jamshedpur – आजसू छात्र संघ ने किया निम्न मांग –
1 – राज्य सरकार ये एचआरडी इस मामले को शीघ्र संज्ञान में लेकर नए भवन बनाने का रास्ता साफ करे।
2 – कॉलेज का परिसर बहुत छोटा है इसी लिए नए जमीन की खोज कर नए परिसर को बनवाने की कृपा करे।
3 – जो जो क्लास रूम की स्थिति खराब है उसकी जांच कर उसमे ताला बंद किया जाए।