Home » Income Tax Department : जीरो एरर एसएफटी फाइलिंग के लिए निबंधन कार्यालय में हुई कार्यशाला

Income Tax Department : जीरो एरर एसएफटी फाइलिंग के लिए निबंधन कार्यालय में हुई कार्यशाला

by Birendra Ojha
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : आयकर विभाग द्वारा गुरुवार को जिला निबंधन कार्यालय में कार्यशाला कराई गई, जिसमें एसएफटी फाइलिंग में आने वाली त्रुटियों के निराकरण की जानकारी दी गई। आउटरीच कार्यक्रम के तहत हुई कार्यशाला के मुख्य अतिथि आयकर उप निदेशक शशि भूषण शर्मा थे। इस दौरान आयकर निरीक्षक पंकज कुमार ने कार्यशाला में मौजूद अधिवक्ता, दस्तावेज़ नवीस एवं कार्यालय कर्मियों को आयकर विभाग को प्रेषित की जाने वाली विभिन्न रिपोर्टों के विषय में जानकारी दी। ऑनलाइन एसएफटी (स्टेटमेंट ऑफ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन) रिटर्न दाखिल करने के संबंध में आने वाली सामान्य दिक्कतों और बरती जाने वाली सावधानियों पर उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रकाश डाला। अंकित रानी ने रिटर्न दाखिल करने में होने वाली देरी या गलत रिटर्न फाइल करने पर अधिरोपित होने वाले विभिन्न फाइन आदि के विषय में बताया।


आयकर उप निदेशक शशि भूषण शर्मा ने सही रिटर्न दाखिल करने से राष्ट्र को होने वाले फायदे गिनाते हुए कहा कि सरकार देश के नागरिकों को बेहतर सुख-सुविधा प्रदान करने के लिए करों पर निर्भर है और कर-अपवंचना रोकने के लिए हमें सजग और सचेत हो कर कार्य करना होगा।
अपने संबोधन में जिला अवर निबंधक, रांची वैभव मणि त्रिपाठी ने कहा कि विगत दिनों आधार और पैन के आपस में जुड़ने से और एनजीडीआरएस (नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम) में पैन वेरीफिकेशन के अनिवार्य बन जाने से अब एसएफटी दाखिल करना पहले से आसान हुआ है। त्रुटियां भी पहले की अपेक्षा कम हो रही हैं। विभाग ज़ीरो एरर एसएफटी फाइलिंग का लक्ष्य शीघ्र हासिल कर लेगा।


कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन आयकर अधिकारी अजीत ने किया, जबकि इस अवसर पर आयकर कार्यालय रांची से अरविंद प्रसाद व रवि कुमार, जिला निबंधन कार्यालय के बासित हफीज, पूनम तिवारी, ऑपरेटर मनीष कुमार, निखिल, शैलेश, साजिद, माला, राजू कुमार, सोपन, आशुतोष, सुनील तथा अधिवक्ता अरुण झा, विकेष कुमार, दस्तावेज नवीस पुष्कर साहू, नयन कुमार, श्रवण कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Read Also- Uttar Pradesh Bhadohi cyber fraud : भदोही में बांड निवेश के नाम पर युवक से 66 लाख रुपये की ठगी

Related Articles