खेल डेस्क : अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को भारत में होने वाले वनडे विश्व (World Cup 2023) कप के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की। इसके अनुसार बीसीसीआई को 9 मैचों की तारीखें बदलनी पड़ीं हैं। इनमें भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच भी शामिल है।
कब से कबतक चलेगा वनडे वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) ?
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होना है। जबकि इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान का मैच अब 15 की बजाय एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाएगा।
टिकट बुकिंग के लिए इस दिन से कराएं रजिस्ट्रेशन
इसके साथ ही बीसीसीआई ने इस बात की भी जानकारी दी है कि वनडे वर्ल्ड कप के टिकटों की बिक्री किस दिन से शुरू होगी। क्रिकेटप्रेमी 15 अगस्त से विश्व कप मैचों के लिए टिकट बुकिंग का रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच मैच भी शामिल हैं। ICC वनडे विश्व कप 2023 के मैचों के लिए टिकट बुक करने के लिए वेबसाइट cricketworldcup.com/register पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू होगा। इससे आप विश्व कप मैच देखने के लिए स्टेडियम में अपनी सीट सुरक्षित कर सकेंगे। हालांकि, टिकट्स की बिक्री 25 अगस्त से शुरू होगी।
ईडन गार्डन्स में मैचों के लिए टिकटों की कीमतों की घोषणा
वहीं, केवल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने ईडन गार्डन्स में विश्व कप मैचों के लिए टिकटों की कीमतों की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि विश्व कप के मैचों का कोई ई-टिकट नहीं होगा।
आनलाइन नहीं, खिड़की पर जाकर लेना होगा टिकट
क्रिकेट प्रेमियों को विश्वकप मैचों को देखने के लिए ऑनलाइन टिकट की सुविधा इस बार नहीं मिलेगी। प्रशंसकों को टिकट खरीदने के लिए स्टेडियम में टिकट खिड़की पर जाना होगा। बीसीसीआई ने टिकटिंग पार्टनर्स बुक माई शो और पेटीएम को उन प्रशंसकों को टिकटों की हार्ड कॉपी भेजने की जिम्मेदारी सौंपी है, जिन्होंने पहले से टिकट बुक कर लिए हैं।
टिकटों की बिक्री की तिथियां
25 अगस्त – नॉन इंडिया वार्मअप मैच और नॉन इंडिया इवेंट मैच।
30 अगस्त – भारत के मैच गुवाहाटी और त्रिवेन्द्रम में होने वाले।
31 अगस्त – भारत के मैच चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले।
1 सितंबर – धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले भारत के मैच।
2 सितंबर – बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले भारत के मैच।
3 सितंबर- अहमदाबाद में होने वाला भारत का मैच।
15 सितंबर – सेमीफाइनल और फाइनल।
मुंबई और कोलकाता में होंगे सेमीफाइनल्स
वर्ल्ड कप के दौरान 10 टीमें राउंड रॉबिन लीग में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें 45 मुकाबले होंगे। प्रत्येक टीम राउंड रॉबिन प्रारूप में अन्य 9 टीमें से खेलेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें नॉक-आउट चरण सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई होंगी। पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। अगर भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करता है तो वह अपना सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई में खेलेगा।
READ ALSO : वेस्टइंडीज के खिलाफ करो या मरो का चौथा टी-20 खेलने मियामी पहुंची टीम इंडिया, खिलाड़ियों ने की मस्ती
अभ्यास मैच और टूर्नामेंट वेन्यू
वर्ल्ड कप के दौरान अभ्यास मैच सहित कुल 12 वेन्यू होंगे। ये हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता हैं। हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विभिन्न अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे।