RANCHI: विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होकर झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किसानों को पारंपरिक खेती के साथ आधुनिक तकनीकों से जुड़ने की अपील की। रांची स्थित ICAR गढ़खटंगा में आयोजित किसान गोष्ठी कार्यक्रम में उन्होंने साफ कहा कि किसान एक कदम बढ़ाएं, सरकार उनके दस कदम साथ चलेगी। उन्होंने सुझाव दिया कि किसान सप्ताह में कम से कम एक दिन प्रखंड कार्यालय अवश्य जाएं ताकि सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ ले सकें।

महिला किसानों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली महिला किसानों को सम्मानित किया गया और बीज वितरण भी किया गया। मंत्री ने रासायनिक खाद के अत्यधिक प्रयोग को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यह न केवल मानव स्वास्थ्य बल्कि मिट्टी की उर्वरता के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने ICAR द्वारा विकसित धान की नई प्रजाति की सराहना की।
राज्य में जल्द खुलेगा मिलेट कैफे
मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की IHM ब्रांबे, रांची में आयोजित “मिलेट फेस्ट 2025” में मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने बताया कि झारखंड में पहले 20 हजार हेक्टेयर में मड़ुआ (रागी) की खेती होती थी, लेकिन सरकार द्वारा प्रति एकड़ 3 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने के बाद यह क्षेत्रफल 90 हजार हेक्टेयर तक पहुंच चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में जल्द ही “मिलेट कैफे” खोलने की योजना पर काम जारी है ताकि किसानों को बेहतर बाजार मिल सके। सोशल अल्फा संस्था द्वारा आयोजित स्टार्टअप कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज कृषि क्षेत्र अलार्मिंग स्टेज में है और बिना भोजन के कोई मानव जीवित नहीं रह सकता। इसलिए अन्नदाताओं का सम्मान और सहयोग दोनों जरूरी है।