सेंट्रल डेस्क: WWE John Cena Retirement: जानेमाने पहलवान व अभिनेता जॉन सीना ने WWE से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। जॉन सीना साल 2001 से डब्लूडब्लूई से जुड़े हुए हैं और वह 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हैं। जॉन सीना ने घोषणा करते हुए कहा है कि वो रेसलमेनिया 2025 के बाद डब्लूडब्लूई (WWE) से संन्यास ले रहे हैं।
WWE John Cena Retirement: नेटफ्लिक्स पर आने की बना रहे योजना
भविष्य के बारे में बताते हुए जॉन सीना ने कहा कि वह फिलहाल ‘मंडे नाइट रॉ’ में बने रहने की योजना बना रहे है। दरसअल, ‘मंडे नाइट रॉ’ शो जनवरी 2025 में ओटीटी नेटफ्लिक्स पर लांच होने जा रहा है। सीना ने कहा- ‘मैं आज संन्यास नहीं लूंगा। यह विदाई, आज रात खत्म नहीं होती। हर कोई ‘मंडे नाइट रॉ’ को अगले साल इतिहास बनाते देखना चाहता है। यह शो नेटफ्लिक्स पर आएगा तो इतिहास रचा जाएगा। मैं कभी भी नेटफ्लिक्स पर रॉ का हिस्सा नहीं रहा, यह इतिहास है। यह पहली बार है, और मैं वहां रहूंगा। उस इतिहास का गवाह बनूंगा।’
WWE John Cena Retirement: और क्या कहा जॉन सीना ने
जॉन सीना ने कहा- 2025 रॉयल रंबल मेरा आखिरी होगा। 2025 एलिमिनेशन चैंबर मेरा आखिरी होगा। और मैं आज रात यहां यह घोषणा करने के लिए आया हूं कि लास वेगास में रेसलमेनिया 2025 मेरा आखिरी रेसलमेनिया होगा जिसमें मैं मुकाबला करूंगा।
Read Also-धोनी का आज 43 व बर्थडे, पत्नी और सलमान खान के साथ काटा केक