जमशेदपुर : देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) की परीक्षा 5 जनवरी 2025 को ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने XAT 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार इसे xatonline.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
छह दिन की देर से जारी हुआ एडमिट कार्ड
इस बार XAT का एडमिट कार्ड तय समय से 6 दिन की देरी से जारी किया गया। एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा केंद्र और समय का विवरण मौजूद है। मालूम हो कि XAT 2025 के लिए 1,42,235 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
देशभर में 100+ परीक्षा केंद्र
परीक्षा देशभर के 100 से अधिक शहरों में आयोजित होगी। इनमें जमशेदपुर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, उदयपुर, जम्मू, कोटा शामिल है।
इन बिजनेस स्कूलों में मिलेगा दाखिला
XAT 2025 के माध्यम से देश के 250 बिजनेस स्कूलों में प्रवेश संभव है, जिनमें प्रमुख हैं :-
- XLRI जमशेदपुर और दिल्ली कैंपस
- लोयोला इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, चेन्नई
- सेंट जोसेफ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंटआईएमटी गाजियाबाद
- जीआईएम गोवाटी
- एएमपीआई मणिपाल
- एक्सआईएमबी भुवनेश्वर
- फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली
XAT 2025 के जरिए इन कोर्स में होगा एडमिशन
- बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम (BM)
- ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोग्राम (HRM)
- पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) (18 माह)
- फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (FPM)
- एक्सएलआरआई-आरबीएस डबल मास्टर्स प्रोग्राम
- इनोवेशन, इंटरप्रेन्योरशिप एंड वेंचर क्रिएशन प्रोग्राम