RANCHI: जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस रांची ने शनिवार को एक विशेष ऑनलाइन समारोह के माध्यम से प्रबंधकों के लिए छह महीने के बिजनेस एनालिटिक्स सर्टिफिकेट प्रोग्राम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उद्योगों में बढ़ती डेटा-आधारित निर्णय लेने की जरूरतों को पूरा करना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर ने किया। उन्होंने कहा कि यह पहल एक्सआईएसएस के सतत शैक्षणिक नवाचार और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने कहा, यह कोर्स केवल तकनीकी स्किल्स नहीं, बल्कि नैतिक और विश्लेषणात्मक निर्णयकर्ताओं को विकसित करने का माध्यम है।
30 प्रतिभागियों को लाइव क्लास
कार्यक्रम में डीन अकादमिक डॉ अमर एरॉन तिग्गा, टेक महिंद्रा के किशोर कुमार, फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के डॉ अमरनाथ मित्रा, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ शारदा सिंह और फैकल्टी सदस्य डॉ फेड्रिक कुजूर के साथ प्रशांत कुमार झा शामिल हुए। यह वीकेंड आधारित कार्यक्रम एनालिटिक्स, मशीन लर्निंग और पायथन में प्रशिक्षण प्रदान करता है। डॉ तिग्गा ने बताया कि पाठ्यक्रम केस स्टडी, सिद्धांत और प्रायोगिक परियोजनाओं का संतुलन है। वहीं किशोर कुमार ने इसे समयानुकूल और उद्योग की जरूरतों के अनुसार बताया। डॉ मित्रा ने कहा कि यह कोर्स डेटा की समझ और उसकी व्याख्या के लिए प्रतिभागियों को तैयार करेगा। पहले बैच के 30 प्रतिभागियों को लाइव क्लास, रीयल-लाइफ केस स्टडी, नेटवर्किंग, करियर गाइडेंस और एक्सआईएसएस के 100+ रिक्रूटर्स के साथ प्लेसमेंट अवसरों की जानकारी दी गई।