जमशेदपुर: एक्सएलआरआइ की स्थापना के 75 साल पूरे हाे रहे हैं। इसके उपलक्ष्य में संस्थान 10 दिसंबर को प्लैटिनम जुबिली समारोह आयाेजित करने जा रहा है। इसमें बताैर मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल हाेंगे और इस दाैरान एक्सएलआरआई के छात्राें काे संबाेधित करेंगे।
इसे लेकर संस्थान की ओर से तैयारी काे अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला प्रशासन की टीम लगातार एक-एक व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगी है। संस्थान की ओर से बाताया गया कि दोपहर दो बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इससे पूर्व ही जिला प्रशासन व अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी की टीम कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में ले लेगी। यह पहली बार है जब संस्थान में उप राष्ट्रपति आ रहे हैं। इस कार्यक्रम के दाैरान कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयाेजित हाेगा। जिसमें संस्थान के इतिहास काे दिखलाया जाएगा।
पास से कार्यक्रम में मिलेगी इंट्री:
कार्यक्रम में शामिल होने वाले एक-एक व्यक्ति की पूर्व जानकारी जिला प्रशासन को देनी होगी। इसमें शामिल होने के लिए मीडिया कर्मियों को भी पूर्व में ही अपने नाम व संस्थान से संबंधित दस्तावेज एक्सएलआरआइ प्रबंधन को जमा करना है। उक्त सभी के नाम जिला प्रशासन के पास भेजी जायेगी। जिनके नाम पर अप्रूवल मिलेगी, उन्हें आइकार्ड जारी किया जायेगा।
संस्थान के 75 साल पूरा हाेने पर आयाेजित हाे रहा है कार्यक्रम:
इस कार्यक्रम को लेकर एक्सएलआरआइ प्रबंधन की ओर से बताया गया कि किसी भी संस्थान का सफलता पूर्वक 75 वर्ष पूरी कर लेना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। इस कार्यक्रम के दौरान देश व समाजहित में एक्सएलआरआइ द्वारा किये जाने वाले होनेवाले कार्यों को भी प्रस्तुत किया जायेगा। प्लेटिनिम जुबली समाराेह 11 अक्टूबर से शुरू हुआ जाे 10 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस दाैरान अलग अलग समय पर कार्यक्रम आयाेजित किए जाएंगे।
READ ALSO: बिहार बोर्ड ने किया मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होंगी