गोरखपुर : भोजपुरी के पहले स्टोरी टेलिंग एप ‘यायावरी वाया भोजपुरी’ की ओर से गंगोत्री देवी महिला डिग्री कॉलेज में भोजपुरी पेंटिंग का वर्कशॉप कराया गया । इसका उद्देश्य भोजपुरी भाषा के माध्यम से युवाओं में कौशल विकास करना था।
Yayawari क्लब ने कराई पेंटिंग कार्यशाला
कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. पूनम शुक्ला, कॉलेज के प्रबंध निदेशक आशुतोष मिश्रा, विषय विशेषज्ञ नंदिनी सिंह, ‘यायावरी वाया भोजपुरी’ के परियोजना अधिकारी गौरव मणि त्रिपाठी, यायावरी क्लब की हेड श्वेता सुप्रिया और कार्यशाला की को-ऑर्डिनेटर कामिनी सिंह ने माता सरस्वती को पुष्पमाला अर्पण व दीप प्रज्ज्वलन से किया। इसके साथ ही सम्मान समारोह पूर्ण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुधीर मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए श्वेता सुप्रिया ने यायावरी क्लब के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि ‘युवाओं के अंदर उनके कौशल विकास को निखारने के लिए इस क्लब का गठन किया गया है’।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक आशुतोष मिश्रा ने सभी से भोजपुरी की तरफ कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और इसके संवर्धन के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आचार्य डॉ. पूनम शुक्ला ने कहा कि ‘भोजपुरी हमारी मातृभाषा है और और इस भाषा के साथ हमें आगे बढ़ाना है’
कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए विषय विशेषज्ञ नंदिनी ने भोजपुरी पेंटिंग की मूल बातों पर चर्चा की। बच्चों को लोक भोजपुरी पेंटिंग के बारे में बताया। धन्यवाद ज्ञापन कामिनी सिंह ने किया। इस अवसर पर गौरव मणि त्रिपाठी, मिनी उपाध्याय, सोनू किशोर और महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
READ ALSO : वैभव के सिर सजा Indian Idol 14 का ताज, जानिए कौन हैं वैभव गुप्ता