Home » रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए 26 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए क्या है प्रक्रिया

रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए 26 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन, जानिए क्या है प्रक्रिया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

फोटोन न्यूज : आरआरसीडब्ल्यूआर ( रेलवे रिक्रूटमेंट सेल वेस्टर्न रीजन ) ने अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए बहाली निकाली है। इसके माध्यम से 3,624 अप्रेंटिस पदों के लिए नियुक्तियां की जानी हैं। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2023 निर्धारित की गई है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर आवेदन कर सकते हैं।

क्या है अनिवार्य योग्यता :

रेलवे अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण होना जरूरी है। इसके अलावा एनसीवीटी या एससीवीटी से मान्यता प्राप्त संबंधित ट्रेड में आईटीआई का प्रमाणपत्र भी होना चाहिए। संबंधित अधिसूचना से विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। पात्रता संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।

आवेदन के लिए 15 से 24 साल आयु सीमा :

इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयु 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 26 जुलाई 2023 के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति जनजाति को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक को अधिकतम आयु सीमा में दस वर्ष की छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आनलाइन आवेदन :

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती लिंक पर क्लिक करें। लाॅगइन आइडी और पासवर्ड के माध्यम से फॉर्म को भरें और फीस जमा करें। इसके बाद संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें और सबमिट कर दें। भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। अनुसूचित जाति जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों को शुल्क में पूर्ण छूट प्रदान की गई है।

 

 

Related Articles