Home » Bokaro Damodar River : रील बनाने के चक्कर में नदी की तेज धार में बह गया युवक

Bokaro Damodar River : रील बनाने के चक्कर में नदी की तेज धार में बह गया युवक

by Rakesh Pandey
Young Man Drowned River While Making Reel
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो : Young Man Drowned River While Making Reel :  आज-कल युवाओं को रील बनाने का शौक चर्राया है, जिसके लिए वे अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते। उनके दिमाग में बस लाइक और शेयर का भूत सवार रहता है। इसी रील के चक्कर में रविवार को एक युवक नदी की तेज धार में बह गया।

बताया जा रहा है कि रील बनाने के लिए रविवार सुबह चार युवकों ने दामोदर नदी में छलांग लगा थी। घटना बोकारो जिले के चंदनकियारी प्रखंड के सिलफाेर गांव की है। यहां सुबह में गांव के चार युवक रोहित महतो, सचिन महतो, विश्वजीत महतो और राॅकी महतो दामोदर पुल पर रील बनाने के लिए आए थे। देखते ही देखते चारों युवकों ने एक साथ दामोदर में छलांग लगा दी। चूंकि बारिश के कारण दामोदर से पानी छोड़ा गया है, इसलिए नदी उफनाई हुई थी। ऐसे में चारों युवक नदी की तेज धार में बहने लगे। नदी की तेज धार में रॉकी महतो बह गया, जबकि तीन किसी प्रकार जान बचाने में कामयाब रहे।

Young Man Drowned River While Making Reel : घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मचाया शोर

जब युवकों ने नदी में छलांग लगाई थी, उस वक्त वहां कुछ अन्य युवक भी मौजूद थे। जब मे युवक बहने लगे तो वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, उन्होंने ही युवकों के परिजनों को सूचना दी। कुछ युवक इस घटना की वीडियो भी बना रहे थे। देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है। यहां बता दें कि राॅकी गांव के सतीश महतो का इकलौता पुत्र था।

Read Also-Brown sugar : दाईगुट्टू से 97 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

Related Articles