Home » Jharkhand Youth Death In UP : यूपी में ईंट भट्ठा में काम करने गए झारखंड के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

Jharkhand Youth Death In UP : यूपी में ईंट भट्ठा में काम करने गए झारखंड के युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

by Anand Mishra
Murder of land businessman
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड निवासी महाबीर उरांव के पुत्र बाबे उरांव (25) की उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बाबे छह महीने पहले रोजगार की तलाश में यूपी के गोरखपुर स्थित एक ईंट भट्ठा में काम करने गए थे।

ट्रैक्टर की ट्रॉली से गिरकर हुई मौत

बाबे उरांव गोरखपुर स्थित ईंट भट्ठा पर ट्रैक्टर से ईंट ढुलाई का काम करते थे। बताया जाता है कि जब वह ईंट ले जा रहे थे, तभी अचानक वह ट्रैक्टर की ट्रॉली से गिर गए, और ट्रॉली का पहिया उन पर चढ़ गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

गांव में पसरा मातम

बाबे उरांव का शव बुधवार को उनके पैतृक गांव कैरो लाया गया, जहां पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। बाबे उरांव के परिवार की स्थिति पहले ही काफी कठिन थी, क्योंकि उनका बड़ा भाई चार महीने पहले खुदकुशी कर चुका था। अब बाबे की मौत ने उनके पिता महाबीर उरांव के सामने एक और बड़ा दुख खड़ा कर दिया है। बाबे की पत्नी पूनम उरांव और उनके दो छोटे बच्चे अब जीवन की कठिनाइयों का सामना करेंगे। बाबे की मौत ने उनके परिवार को गहरे शोक में डाल दिया है और पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Related Articles