Home » Deoria Crime News : देवरिया में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में तनाव

Deoria Crime News : देवरिया में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, इलाके में तनाव

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवरिया : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे हौली बलिया गांव में हुई, जब युवक विशाल सिंह किसी काम से घर से बाहर गया था। पुलिस के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने देवरिया-करहकोल मार्ग के पास विशाल पर चाकू से हमला कर दिया।

विशाल सिंह की मौत: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गोरखपुर रेफर

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने रविवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विशाल को घायल अवस्था में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया। यहां भी उसकी हालत में कोई सुधार न होने पर उसे गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

परिजनों ने अब तक शिकायत नहीं दी, पुलिस ने की कार्रवाई शुरू

पुलिस ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिवार वालों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई करेगी। वहीं, पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

विशाल सिंह का करणी सेना से संबंध, हत्याकांड में भूमिका की आशंका

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशाल सिंह करणी सेना का सदस्य था और कुछ दिन पहले देवरिया के कोतवाली पुलिस थाने में हुए नेहाल सिंह हत्याकांड के बाद उसने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका निभाई थी। ऐसे में पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है कि क्या विशाल की हत्या का इससे कोई संबंध हो सकता है।

पुलिस की जांच जारी, स्थिति तनावपूर्ण

पुलिस अधीक्षक ने घटना के बाद तुरंत जांच शुरू कर दी है और विभिन्न थानों की पुलिस टीम को घटनास्थल पर तैनात कर दिया है। इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि अपराधी को जल्द पकड़ा जा सके।

Read Also- Jharkhand Crime : खूंटी में गैस कटर से काट रहे थे एटीएम, आग लगने से 12 लाख के नोट हो गए खाक

Related Articles