Home » युवा महोत्सव के मौके पर पीएम मोदी की युवाओं से अपील, कहा-नशे से दूर रहें

युवा महोत्सव के मौके पर पीएम मोदी की युवाओं से अपील, कहा-नशे से दूर रहें

by Rakesh Pandey
Yuva Mahotsav
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : राम मंदिर में होने जा रहे भव्य और दिव्य प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य आयोजन (Yuva Mahotsav) पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं को संबोधित किया। पीएम मोदी (PM Modi) महाराष्ट्र के नासिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन में शामिल हुए। अपने संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने युवाओं को कहा कि आगामी 22 जनवरी को वे इतिहास रच सकते हैं। आज का ये दिन भारत की युवाशक्ति का दिन है। ये दिन उस महापुरुष को समर्पित है, जिसने गुलामी के कालखंड में भारत को नई ऊर्जा से भर दिया था।

पीएम मोदी ने इन मुद्दों पर की चर्चा

पीएम मोदी ने आगे कहा, आप ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करें। आप अपने नाम को भारत और पूरी दुनिया के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिख सकते हैं। इसलिए मैं आपको 21वीं सदी के भारत की सबसे सौभाग्यशाली पीढ़ी मानता हूं। इस दौरान युवाओं ने मार्च पास्ट किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। युवाओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने उनसे नशे से दूर रहने, परिवारवाद की राजनीति के खिलाफ वोट करने और माताओं-बहनों के लिए इस्तेमाल होने वाले अपशब्दों खिलाफ आवाज उठाने को कहा।

Yuva Mahotsav : युवाओं को बड़ा संदेश

पीएम मोदी ने युवाओं को बड़ा संदेश देते हुए कहा, समय हर किसी को अपने जीवनकाल में एक सुनहरा मौका जरूर देता है। भारत के युवाओं के लिए वो सुनहरा मौका अभी है, अमृतकाल का ये कालखंड है। आज आपके पास मौका है इतिहास बनाने का, इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने का। आप ऐसा काम करिए कि अगली शताब्दी में उस वक्त की पीढ़ी आपको याद करे।

मेड इन इंडिया प्रोडक्ट को बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने कहा, “अगले 25 वर्षों का ये अमृतकाल आपके लिए कर्तव्यकाल भी है। जब आप अपने कर्तव्यों को सबसे ऊपर रखेंगे, तो समाज भी आगे बढ़ेगा और देश भी आगे बढ़ेगा। जितना हो सके आप स्थानीय उत्पाद को प्रमोट करिए, मेड इन इंडिया प्रोडक्ट का ही प्रयोग कीजिए। किसी भी तरह की ड्रग्स और नशे की लत से बिल्कुल दूर रहिए और माताओं-बहनों- बेटियों के खिलाफ अपशब्दों का जो चलन है, उसके खिलाफ आवाज उठाइए।

स्टार्टअप का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज युवाओं को आधुनिक शिक्षा मिल रही है। आज भारत रिकॉर्ड पेटेंट दाखिल कर रहा है। स्टार्टअप के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। युवा का प्रयास युवा भारत का परचम लहराएगा। भारत नए-नए इनोवेशन कर रहा है। युवाओं को सबसे सस्ता मोबाइल डेटा मिल रहा है। INS विक्रांत को देखकर सीना चौड़ा हो जाता है। भारत मैन्युफैक्चरिंग का हब बन गया है। युवाओं के पास इतिहास रचने का मौका है। पिछले 10 वर्षों में युवाओं को खुला आसामन मिला। युवाओं को हर तरह की छूट दी जा रही है। आज दुनिया में भारत फ्रंट से लीड कर रहा है।’

READ ALSO: लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी खबर, पंकज त्रिपाठी ने EC के नेशनल आइकन का पद छोड़ा, जानिए वजह

Related Articles