Home » IPL 2025 Yuzvendra Chahal hat-trick: हैट्रिक के बाद चहल ने खोला सफलता का राज, कहा-लाइन बदलता रहा और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की

IPL 2025 Yuzvendra Chahal hat-trick: हैट्रिक के बाद चहल ने खोला सफलता का राज, कहा-लाइन बदलता रहा और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की

मुझे पता था कि क्रीज पर माही भाई (धोनी) और दुबे (शिवम) जैसे बड़े हिटर मौजूद हैं।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chennai: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पंजाब किंग्स की रोमांचक जीत में अपनी शानदार गेंदबाजी से चार विकेट चटकाने वाले युजवेंद्र चहल ने अपनी हैट्रिक को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि विपरीत परिस्थितियों में भी अपने कौशल पर भरोसा रखते हुए और पिच की स्थिति के अनुसार अपनी गेंदबाजी की लाइन में लगातार बदलाव करते रहने से उन्हें यह सफलता मिली।

पहले महंगे, फिर बने मैच विनर

मैच के शुरुआती दो ओवरों में 23 रन लुटाने के बाद चहल ने शानदार वापसी की। उन्होंने पहले अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी (11) को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने दीपक हुड्डा (2), अंशुल कंबोज (0) और नूर अहमद (0) को लगातार गेंदों पर आउट करके आईपीएल में दूसरी बार हैट्रिक अपने नाम की।

अय्यर के साथ बातचीत में साझा की रणनीति

आईपीएल की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत करते हुए चहल ने कहा, “मुझे पता था कि क्रीज पर माही भाई (धोनी) और दुबे (शिवम) जैसे बड़े हिटर मौजूद हैं। लेकिन मुझे यह भी अंदर से लग रहा था कि इस ओवर में विकेट जरूर मिलेगा। मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा कि वे मुझे छक्का मार देंगे। मेरी कोशिश यही थी कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करूं और लगातार अपनी लाइन बदलता रहूं ताकि बल्लेबाजों को बांधे रख सकूं।”

चहल ने मैच में कुल 32 रन देकर चार महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स 19.2 ओवर में 190 रन पर सिमट गई और पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया।

दूसरे स्पैल में बदली किस्मत

पहले स्पैल में महंगे साबित होने के बाद दूसरे स्पैल में अपनी शानदार गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर चहल ने कहा, “मुझे यह अंदाजा था कि तेज गेंदबाजों का कोटा खत्म होने के बाद मुझे 19वां या 20वां ओवर डालना पड़ सकता है, इसलिए मैं उसी के अनुसार अपनी तैयारी कर रहा था। मैंने पिच के हालात को भांपते हुए अपनी लाइन में जरूरी बदलाव किए, जिसका मुझे फायदा मिला।”

गौरतलब है कि 34 वर्षीय युजवेंद्र चहल, जिन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच अगस्त 2023 में खेला था, इस आईपीएल सीजन में भी शानदार फॉर्म में हैं। इससे पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी चार विकेट झटके थे।

अय्यर ने बताया जीत का मंत्र

191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 41 गेंदों में 72 रन बनाए। उन्होंने कहा, “मैं उस जोन में था जहां मुझे इस मुश्किल चुनौती का सामना करने में मजा आ रहा था। हमारी टीम ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया और चहल की हैट्रिक ने तो मैच का रुख ही पलट दिया।”

Related Articles