Home » Manipur Encounter News : मणिपुर के चंदेल में असम राइफल्स का बड़ा ऑपरेशन, 10 उग्रवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी

Manipur Encounter News : मणिपुर के चंदेल में असम राइफल्स का बड़ा ऑपरेशन, 10 उग्रवादी ढेर, तलाशी अभियान जारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मणिपुर : मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार को भारत-म्यांमार सीमा के पास एक भीषण मुठभेड़ में असम राइफल्स ने 10 उग्रवादियों को मार गिराया। यह कार्रवाई न्यू समताल गांव के समीप की गई, जहां उग्रवादी गतिविधियों की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

अचानक हुई गोलीबारी, जवाब में असम राइफल्स का सटीक पलटवार

सेना की पूर्वी कमान ने इस मुठभेड़ की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से साझा की। सेना के अनुसार, जब सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरना शुरू किया, तभी संदिग्ध उग्रवादियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में असम राइफल्स के जवानों ने रणनीतिक और संयमित ढंग से कार्रवाई करते हुए 10 उग्रवादियों को मार गिराया।

हथियार और गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सेना ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन के दौरान किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं हुआ है, जो इस अभियान की बड़ी सफलता मानी जा रही है।

इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी और उग्रवादियों की तलाश

सूत्रों के अनुसार, इलाके में अभी भी कुछ और उग्रवादियों के छिपे होने की आशंका है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बलों द्वारा सघन तलाशी अभियान जारी है। सेना और असम राइफल्स की टीमें इलाके की लगातार निगरानी कर रही हैं, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके।

पूर्वोत्तर में उग्रवाद के खिलाफ सशस्त्र बलों की निर्णायक कार्रवाई

मणिपुर सहित पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में उग्रवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों की कार्रवाई में हाल के वर्षों में तेजी आई है। असम राइफल्स की यह ताजा कार्रवाई आतंकवाद और उग्रवादी तत्वों के खिलाफ केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। सेना द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह अभियान खुफिया सूचनाओं पर आधारित और योजनाबद्ध तरीके से किया गया।

Read Also- Lucknow Bus Accident News : दिल्ली से बिहार जा रही स्लीपर बस में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत, ड्राइवर फरार

Related Articles