जमशेदपुर/11th Question Paper : झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयाेजित 11वीं की बाेर्ड परीक्षा मंगलवार से शुरू हाे गयी है और 29 फरवरी तक चलेगी। इसी बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। विभाग ने जैक के निर्देश काे दर किनार करते हुए तीनाें दिन के दाेनाें पालियाें का प्रश्नपत्र सभी केंद्राें पर 25 काे ही पहुंचा दिया।
जबकि जैक की ओर से परीक्षा काे लेकर जाे नाेटिफिकेशन जारी किया गया था उसके तहत प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू हाेने से ठीक एक घंटा पहले स्ट्रांग रूप से केंद्राें तक पहुंचाया जाना था। लेकिन राेज राेज की इस प्रक्रिया से बचने के लिए सभी बीईईओ ने परीक्षा शुरू हाेने से दाे दिन पहले ही प्रश्नपत्र केंद्राें तक पहुंचा दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि यह सब तक किया गया जब हर दिन किसी न किसी परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक हाेने की खबर सामने आ रही है। लेकिन इसके बाद भी विभाग ने इतनी बड़ी लापरवाही बरती है।
11th Question Paper : जैक का यह था निर्देश:
11वीं बाेर्ड परीक्षा काे लेकर जैक की ओर से जाे निर्देश जारी किया गया था उसके तहत कहा गया था कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रखंडवार सुरक्षित कमराें काे वज्रगृह बनाकर रखा जाएगा। वहीं बीआरसी द्वारा प्रश्नपत्राें का शीलबंद पैकेट जिस विषय की परीक्षा उसी दिन परीक्षा शुरू हाेने से एक घंटा पहले केंद्राधीक्षक काे उपलब्ध कराया जाएगा। निर्देश के तहत इस पूरी प्रक्रिया की वीडियाेग्राफी नाेडल पदाधिकारी की उपस्थिति में कराया जाना था। वहीं परीक्षा केंद्राें द्वारा प्रश्नपत्र केंद्राधीक्षक द्वारा दाे वीक्षक तथा दाे परीक्षार्थियाें की उपस्थिति में खाेलने काे कहा गया था।
प्रश्नपत्र लीक हाेने की संभावना:
परीक्षा शुरू हाेने से दाे दिन पहले ही सभी 32 केंद्राें पर प्रश्नपत्र पहुंचा दिए जाने के बाद यह यह कहा जा रहा है कि इससे प्रश्नपत्र लीक हाे सकता है। क्याेंकि जिन केंद्राें पर प्रश्नपत्र पहुंचाए गए हैं वहां परीक्षा के बाद सुरक्षा की काेई व्यवस्था नहीं है।
डीईओ ने कहा सभी प्रश्नपत्राें काे वापस मंगा लिया गया है:
वहीं इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनाेज कुमार से पूछा गया ताे उन्हाेंने कहा कि मिस अंडर स्टैंडिंग की वजह से ऐसा हुआ था। लेकिन परीक्षा शुरू हाेने से पहले ही हमने सभी केंद्राें से प्रश्नपत्र वापस मंगा लिया और अब किसी भी केंद्र में प्रश्नपत्र नहीं है। हम जैक के निर्देश के अनुसार परीक्षा संपन्न कराएंगे। आगे जिन भी विषयाें की परीक्षा है उसी दिन परीक्षा शुरू हाेने से एक घंटा पहले प्रश्नपत्र पहुंचाया जाएगा।