Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत आराहासा पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत बन रही 13 किमी सड़क तीन वर्षों बाद भी अधूरी है। करीब 10 करोड़ की लागत से बन रही यह सड़क अभिनव इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को दी गई थी, लेकिन सितंबर 2025 तक भी काम पूरा नहीं हुआ।
ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार हो रहा है। ठेकेदार मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं और ग्राम सभा की बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं। अधूरी सड़क के कारण स्थानीय लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इसको लेकर ग्राम सभा की बैठक हुई, जिसमें ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे उपायुक्त से मिलकर निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि आराहासा पंचायत में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए वे एकजुट होकर संघर्ष करेंगे।
बैठक में पंचायत के मुखिया जोंको अंगरिया, ग्राम मुंडा मारतोम अंगरिया, सामाजिक कार्यकर्ता मनहरन हेम्ब्रम, वार्ड सदस्य गुलिया अंगरिया समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।