Home » बिहार-झारखंड बॉर्डर पर बड़ी बरामदगी : यात्री के बैग से मिले 16 लाख रुपये, आयकर विभाग को सौंपी गई जांच

बिहार-झारखंड बॉर्डर पर बड़ी बरामदगी : यात्री के बैग से मिले 16 लाख रुपये, आयकर विभाग को सौंपी गई जांच

यात्री ने अपना नाम बबलू सिंह बताया, जो रांची से गया की ओर यात्रा कर रहा था। नकदी की गिनती में कुल ₹16 लाख निकले।

by Reeta Rai Sagar
Cash worth ₹16 lakh seized from passenger at Dobhi checkpost on Bihar-Jharkhand border
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

डोभी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की छापेमारी, हिरासत में लिया गया बबलू सिंह

गया : बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित गया जिले के डोभी चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। वाहन चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से ₹16 लाख नकद बरामद किए गए। इस बरामदगी के बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई है, जो अब मामले की विस्तृत जांच करेगा।

महारानी बस में सफर कर रहा था यात्री, बैग में मिले नोटों के बंडल

उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रिय रंजन ने बताया कि झारखंड की ओर से आ रही बसों की नियमित जांच की जा रही थी। इसी क्रम में रांची से आ रही ‘महारानी’ नामक एक बस को डोभी चेकपोस्ट पर रोका गया। बस में सवार यात्रियों के बैग, कार्टन और बोरियों की तलाशी ली जा रही थी कि तभी एक यात्री के बैग में नोटों के कई बंडल मिले।

पूछताछ में यात्री ने अपना नाम बबलू सिंह बताया, जो रांची से गया की ओर यात्रा कर रहा था। नकदी की गिनती में कुल ₹16 लाख निकले। जब उससे पैसे के स्रोत के बारे में पूछा गया, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।

बाराचट्टी पुलिस को सौंपी गई हिरासत, आयकर विभाग करेगा आगे की जांच

छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे उत्पाद निरीक्षक रामप्रीति कुमार ने बताया कि बबलू सिंह से जब नकदी के बारे में दस्तावेज मांगे गए, तो वह कुछ भी प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर बाराचट्टी पुलिस के हवाले कर दिया गया।

घटना की जानकारी बाराचट्टी थाना और अंचल अधिकारी (सीओ) को दे दी गई है। इसके साथ ही आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है, जो अब इस मामले की आगे की जांच करेगा कि यह पैसा कहां से आया और इसका उपयोग कहां होना था।

शराबबंदी के बीच नकदी बरामदगी बनी संदेह का कारण

गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ऐसे में झारखंड से अवैध रूप से शराब लाकर बिहार में महंगे दामों पर बेचने के कई मामले सामने आते रहे हैं। हालांकि इस मामले में अभी तक शराब से कोई सीधा संबंध नहीं मिला है, फिर भी उत्पाद विभाग की टीम इस नकदी की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Also Read: Ranchi News: रांची के पशुपतिनाथ मंदिर में पूरी होती है मन्नत, कुंवारों की शादी हो जाती है तय

Related Articles

Leave a Comment