Home » Delhi Road Accident : दिल्ली में सड़क हादसों में 4.6 प्रतिशत की कमी, मौतों में 16 प्रतिशत की गिरावट

Delhi Road Accident : दिल्ली में सड़क हादसों में 4.6 प्रतिशत की कमी, मौतों में 16 प्रतिशत की गिरावट

15 मार्च तक के आंकड़ों में घातक हादसों में 18 प्रतिशत की कमी दर्ज

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : दिल्ली में सड़क हादसों की संख्या में पिछले साल पहले ढाई महीने की तुलना में 4.6 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि मृत्यु दर में 16 प्रतिशत की उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गई है। आधिकारिक रूप से जारी आंकड़ों के अनुसार, 2025 में 15 मार्च तक कुल 1,094 हादसे दर्ज किए गए, जो 2024 की समान अवधि में हुए 1,147 हादसों से कम है। घातक हादसों में भी बड़ी कमी देखी गई, जो 2024 में 15 मार्च तक 320 से घटकर 2025 में 263 हो गए, यानी 18 प्रतिशत की कमी। सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या भी पिछले साल 15 मार्च तक 324 से घटकर इस साल 271 हो गई, जो 16 प्रतिशत की कमी दर्शाती है।
इसके अलावा, घायलों की संख्या में मामूली 2 प्रतिशत की कमी आई है। 2025 में 15 मार्च तक 1,032 घायल हुए, जबकि 2024 में यह संख्या 1,049 थी। हालांकि, साधारण हादसों में 1.9 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई, जो पिछले साल 800 से बढ़कर इस साल 815 हो गए। दूसरी ओर, बिना चोट वाले हादसों में 40.7 प्रतिशत की कमी आई, जो 2024 में 27 से घटकर 2025 में 15 मार्च तक 16 रह गए।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने हादसों और मृत्यु दर में कमी का श्रेय रोकने को लेकर लागू किए गए नियमों के साथ ही, पुलिस की ओर से लगातार चलाए जा रहे जागरूकता अभियान भी है। हालांकि, उन्होंने सड़क हादसों को और कम करने तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया है।

Read Also- Disha Salian case: पिता ने आदित्य ठाकरे और अन्य के खिलाफ एफआईआर की मांग की

Related Articles