Home » Horrible tragedy in Muzaffarpur : अग्निकांड में चार मासूमों की मौत, दर्जनों घर जलकर राख, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

Horrible tragedy in Muzaffarpur : अग्निकांड में चार मासूमों की मौत, दर्जनों घर जलकर राख, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

by Rakesh Pandey
4-children-died-in-fire-accident-dozens-of-houses-burnt-to-ashes-bihar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमनी पंचायत स्थित महादलित टोला में अचानक लगी भीषण आग ने तबाही मचा दी। इस हादसे में चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दर्जनों घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।

तेज लपटों से बेबस हुए लोग, सिलेंडर बना विस्फोट का कारण

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा घर में रखे एक गैस सिलेंडर के फटने से हुआ। आग इतनी तेज थी कि पलक झपकते ही उसने पूरे टोले को अपनी चपेट में ले लिया। सिलेंडर में हुए जोरदार धमाके से उसका मलबा सौ फीट ऊपर तक उड़ गया, जिससे स्थिति और भयावह हो गई। एक ग्रामीण ने रोते हुए बताया,
“हमने बच्चों को बचाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास नहीं जा सका,”

प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीण नाराज

इस भीषण हादसे के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भारी गुस्सा है। उनका कहना है कि दमकल विभाग को समय पर सूचना देने के बावजूद फायर ब्रिगेड काफी देर से पहुंची। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक चार बच्चों की जान जा चुकी थी और पूरा टोला राख में तब्दील हो चुका था।

एक स्थानीय महिला ने बताया, “हम चिल्लाते रहे, फोन करते रहे, लेकिन कोई समय पर नहीं आया। सब कुछ जल गया, हमारे बच्चे भी चले गए।”

मृत बच्चों की पहचान हो रही मुश्किल

अब तक मृत बच्चों की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि शव बुरी तरह जल चुके हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं। मौके पर अधिकारियों की टीम भी पहुंची है, जो आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। वहीं, लापता लोगों की तलाश भी की जा रही है। कई परिवारों का सब कुछ जलकर खाक हो गया है। घर, कपड़े, अनाज, ज़रूरी कागज़ात नष्ट हो गए हैं। अब ये लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।

राज्य सरकार से मुआवज़े की मांग

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने इस हृदयविदारक हादसे के बाद प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता और पुनर्वास पैकेज देने की मांग की है। सामाजिक संगठनों ने भी सरकार से अपील की है कि पीड़ितों की तत्काल मदद की जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Read Also-Bihar: बक्सर में तिलक समारोह बना रणक्षेत्र : गैंगवार में 22 राउंड फायरिंग, एक युवक घायल

Related Articles