Home » रांची सदर हॉस्पिटल से 4 दिन का बच्चा गायब, जांच में जुटी पुलिस

रांची सदर हॉस्पिटल से 4 दिन का बच्चा गायब, जांच में जुटी पुलिस

सबिता की बड़ी बहन पुलिस के शक के घेरे में है क्योंकि पूछताछ में वह बार-बार अपना बयान बदल रही है। बच्ची की मासी से पूछताछ की जाएगी।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : सदर हॉस्पिटल से मंगलवार को 4 दिन की बच्ची के गायब होने का मामला सामने आया है। लोअर बाजार थाना में एफआईआर दर्ज कराया गई है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 14 फरवरी को डिलीवरी के लिए पिठौरिया की रहने वाली सबिता देवी को सदर अस्पताल लाया गया था। जहां उसकी सिजेरियन डिलीवरी कराई गई थी। इसके बाद उसे वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

बड़ी बहन पर पुलिस को शक

डिलीवरी के बाद सबिता की बड़ी बहन देखरेख के लिए आई थी। वह 3 दिन से साथ में थी। परिजनों ने बताया कि सोमवार को एक महिला आई। वह सबिता की बड़ी बहन से बातचीत करने लगी। वहीं बच्ची को बाहर घुमाने के लिए दोनों साथ में ले गई। इस बीच ड्यूटी नर्स ने बच्ची के बारे में पूछताछ की। परिजनों ने बाहर ले जाने की बात कही। थोड़ी देर बाद फिर से नर्स ने बच्ची के बारे में पूछा तो छानबीन शुरू हो गई। तब पता चला कि सबिता की बड़ी बहन से वह महिला बच्ची को लेकर चली गई। इसके बाद वह वापस नहीं आई। बड़ी बहन पर बच्ची को गायब करने में शामिल होने की आशंका जताई जा रही। हालांकि पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है।

बयान बदल रही बच्ची की मासी

लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि बच्चा चोरी करने की बात कही जा रही है। लेकिन फुटेज हमलोग खंगाल रहे हैं। जिसमें ये लग रहा है कि बच्ची की मासी भी उस महिला से मिली हुई है। चूंकि पूछताछ में वह बार-बार अपना बयान बदल रही है। उसके बयान से भी कुछ साफ नहीं है। उससे सख्ती से पूछताछ की जाएगी। महिला पुलिस को बुलाया गया है।

96 सीसीटीवी कैमरा लगे हैं कैंपस में

हॉस्पिटल में सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड तो तैनात है। इसके अलावा कैंपस में 96 सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। इससे जांच में पाया गया कि सबिता की बहन कैसे हॉस्पिटल से बच्ची को लेकर बाहर निकली। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों बच्ची को लेकर बाहर निकल रही है। वहीं प्रभारी डीएस डॉ अखिलेश ने बताया कि पुलिस को देर रात सूचना दे दी गई थी। जांच के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा।

Read Also: Jamshedpur : ससुराल में जली युवती की MGM में मौत पर फूटा गुस्सा, एक आरोपी को पीट कर किया पुलिस के हवाले

Related Articles