बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को चुनौती दी है। घटना पेटरवार थाना क्षेत्र स्थित एक सरकारी शराब दुकान की है, जहां हथियारों से लैस चार बदमाशों ने दुकान में घुसकर करीब 5.5 लाख रुपये की नकदी लूट ली। लूट के दौरान अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे और बंदूक की नोक पर वहां मौजूद मैनेजर से रकम लूट ली। अपराधियों ने बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम दिया और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने हवा में दो गोलियां चलाईं, ताकि वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल जाए और कोई उन्हें रोकने का प्रयास न करे।
घटना की सूचना मिलते ही पेटरवार थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे आरोपियों की पहचान हो सके। इसके लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है।
इस दुस्साहसिक वारदात से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है और लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों को आश्वस्त किया है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी। वहीं, घटना ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।