रांची: रांची रेल मंडल के अंतर्गत चार लेन वाले सिरमटोली सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक की वजह से 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी। ये ट्रेनें ट्रेनें पूर्व में दी गई सूचना के अतिरिक्त यात्रा प्रारंभ 23/05/2025 को भी रद्द रहेंगी।
ट्रेन संख्या 18602/18601 हटिया-टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस पूर्व में दी गई सूचना के अतिरिक्त यात्रा प्रारंभ दिनांक 23/05/2025 को भी रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 58663/58664 हटिया-सांक़ी-हटिया पैसेंजर पूर्व में दी गई सूचना के अतिरिक्त यात्रा प्रारंभ दिनांक 23/05/2025 को भी रद्द रहेगी।
ट्रेन संख्या 58665/58666 हटिया-सांक़ी-हटिया पैसेंजर पूर्व में दी गई सूचना के अतिरिक्त यात्रा प्रारंभ दिनांक 23/05/2025 को भी रद्द रहेगी।