जमशेदपुर : झारखंड में दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का अंतिम दिन मंगलवार को देखा गया। 38 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा। नामांकन प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू होकर 29 अक्टूबर तक चली। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, इस चरण में कुल 634 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
अंतिम दिन, 297 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र भरे, जिससे चुनावी मैदान में प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। आज सभी नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 1 नवंबर निर्धारित की गई है, जिसके बाद अंतिम रूप से प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी।
सीटवार नामांकन की स्थिति
दूसरे चरण में मतदान के लिए विभिन्न विधानसभा सीटों पर नामांकन की स्थिति में अंतर देखने को मिला है। सर्वाधिक नामांकन धनवार और बोकारो सीट पर हुआ है, जहां 27-27 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे दाखिल किए। इसके अलावा, अन्य सीटों पर नामांकन का विवरण इस प्रकार है।
किस सीट पर कितने नामांकन
राजमहल 15, बोरियो 16, बरहेट 11, लिट्टीपाड़ा 10, पाकुड़ 21, महेशपुर 18, शिकारीपाड़ा 13, नाला 21, जामताड़ा 19, दुमका 14, जामा 17, जरमुंडी 19, मधुपुर 18, सारठ 18, देवघर 08, पोरैयाहाट 13, गोड्डा 21, महागामा 13, रामगढ़ 18, मांडू 21, धनबाद 27, बगोदर 19, जमुआ 12, गांडेय 17, गिरिडीह 17, डुमरी 13, गोमिया 21, बेरमो 18, चंदनकियारी 12, सिंदरी 10, निरसा 11, झरिया 12, टुंडी 24, बाघमारा 13, सिल्ली 16, खिजरी 22
इस प्रकार, दूसरे चरण में नामांकन की प्रक्रिया ने उम्मीदवारों के लिए एक प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण तैयार कर दिया है। निर्वाचन आयोग की तैयारियां भी तेजी से चल रही हैं, ताकि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो सके। अब सभी की नजरें नामांकन वापसी की तिथि और अंतिम प्रत्याशी सूची पर लगी हुई हैं।
Read Also-
Read Also- महाराष्ट्र चुनाव में नवाब मलिक के टिकट ने मचाया बवाल, BJP नहीं करेगी उनके लिए चुनाव प्रचार