वाराणसी : चैत्र नवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं को मिर्जापुर स्थित आदिशक्ति मां विंध्याचल धाम के दर्शन के लिए बड़ी सौगात मिलने जा रही है। रोडवेज द्वारा इस दौरान 70 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई परेशानी नहीं होगी। यह व्यवस्था 29 मार्च से 6 अप्रैल तक लागू रहेगी।
विंध्याचल धाम में हर साल नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए रोडवेज ने अतिरिक्त बसों का संचालन करने का फैसला लिया है। इन बसों के जरिए श्रद्धालु आसानी से विंध्याचल पहुंच सकेंगे। अतिरिक्त बसों का संचालन विभिन्न मार्गों से किया जाएगा, जिनमें कैंट से विंध्याचल के लिए 10 बसें, काशी मार्ग से 10, चंदौली होते हुए 8, जौनपुर से 20, गाजीपुर से 6, सोनभद्र से 10 और विंध्याचल मार्ग से विंध्यनगर डिपो की 6 बसें शामिल हैं।
यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाएगी यह व्यवस्था
वाराणसी क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडे ने बताया कि यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि बसों के संचालन के लिए संबंधित डिपो के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके साथ ही, यात्रा के दौरान बसों की चेकिंग के लिए दो सदस्यीय टीमों का गठन भी किया गया है, ताकि यात्रा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
विंध्याचल धाम पूर्वांचल का प्रमुख आदिशक्ति स्थल है और यहां नवरात्रि के दौरान लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस अतिरिक्त बस सेवा के जरिए रोडवेज ने श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सरल और सुविधाजनक बनाने की पूरी तैयारी की है। इससे श्रद्धालुओं को विंध्याचल धाम पहुंचने में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।