जमशेदपुर: झारखंड अधिविध परिषद (जैक) द्वारा कक्षा 8वीं वार्षिक बोर्ड परीक्षा आयोजन की तिथि घोषित कर दी है। परिषद द्वारा कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा दिनांक 16 मार्च 2024 को प्रथम पाली सुबह 9:45 से शुरू हाेकर दाेपहर 1 बजे तक संचालित हाेगी। एवं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अतः झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा 2024 से संबंधित सभी परीक्षार्थियों तथा उनके अभिभावको को सूचित किया जाता है, की कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 16 मार्च 2024 को आयोजित होगी एवं परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेश पत्र 05 मार्च 2024 से झारखंड अधिविध परिषद के अधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड होना शुरू होगा।
विद्यालय / महाविद्यालय के के द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से अपने छात्र-छात्राओं के लिए एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर पाएंगे। इस परीक्षा में झारखंड के तीन लाख से अधिक परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हाेंगे।
JAC 8th Board Exam Announced : पूछे जाएंगे बहुविकल्पीय प्रश्न
8वीं कक्षा कि परीक्षा केवल बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) प्रश्नों पर आधारित होगी। प्रत्येक विषय से 50 अंक के बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में बहुविकल्पीय (एमसीक्यू) प्रश्नों के लिए ओएमआर सीट उपलब्ध कराई जाएगी। प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
JAC 8th Board Exam Announced : 8वीं बोर्ड परीक्षा से संबंधित मुख्य जानकारी
:: जैक द्वारा कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा दिनांक 16 मार्च 2024 को आयोजित होगा।
:: 8वीं ऑनलाइन प्रवेश पत्र 05 मार्च 2024 से डाउनलोड होना शुरू होगा।
:: विद्यालय / महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा प्रवेश पत्र नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं ।
:: 8वीं कक्षा की 100 अंको काआंतरिक मूल्यांकन संबंधित विद्यालय द्वारा किया जाएगा।
:: सभी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र का अध्ययन करने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।