पटना : बिहार में जहरीली शराब का कहर थम नहीं रहा है। सीतामढ़ी के बाद गोपालगंज जिले में भी जहरीली शराब का कहर देखने को मिला। गोपालगंज जिले के अलग-अलग गांव के अबतक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों के परिजनों ने दावा किया है कि मौत जहरीली शराब से हुई है। लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है।
एसपी ने कहा – जांच करायी जायेगी
घटना गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की है। सभी की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। परिजन शराब पीने से मौत होने की बात कर रहे हैं। एसपी ने स्वर्ण प्रबात ने कहा कि मौत विभिन्न बीमारियों से हुई है, फिर भी आरोप की जांच करायी जायेगी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
जानकारी के अनुसार बहरामपुर निवासी भागन राम सुरेश राम के पुत्र सुरेश राम (55) व टिंकू राम (30) बामों गांव के रामानंद शर्मा के पुत्र रोहित शर्मा (25), बैकुंठपुर निवासी योद्धा राय के पुत्र शगरू राय (65) और सिकंदर साह (50) की मौत हो गयी। घटना छठ के दौरान हुई है। मृतक के परिजनों ने तबीयत बिगड़ने की बात कही। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और तीनों शवों को दाह संस्कार कराने के लिए भेजा। पुलिस ने बहरामपुर निवाली टिंकू राम और सुरेश राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
भाजपा ने बोला हमला, कहा – मामले को दबा रही पुलिस
वहीं पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा इलाके में जहरीली शराब की बिक्री हो रही है। इसके रोकने वाला कोई नहीं है। इससे कोई लोगों की मौत हो गयी है और मौत का सिलसिला जारी है। मृतकों के परिजनों को पुलिस डरा धमका कर मामले को दबा रही है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि सभी मौत बीमारी से हुई है। कोई जहरीली शराब वाली बात नहीं है। मरने वालों में शामिल टिंकू कुमार कुछ दिन पहले नासिक से लौटा था। उसकी तबीयत खराब थी। फिर उसके परिजन जहरीली शराब से मौत होने की बात कर रहे हैं, तो इसकी जांच करायी जायेगी। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। बता दें दो दिन पहले वहां के लोगों के अनुसार सीतमढ़ी में भी पांच लोगों की मौत का कारण भी जहरीली शराब बनी थी।
गोपालगंज में जहरीली शराब से पहले भी जा चुकी है जान
गोपालगंज जिले में पहले भी कई लोगों की जान जहरीली शराब पीने से जा चुकी है। पिछले दिनों महम्मदपुर थाना क्षेत्र के कुशहर गांव में 14 लोगों की मौत हो गयी थी, इसका भी कारण जहरीली शराब बताया गया था। यह घटना नवंबर 2021 की है। वहीं नगर थाना क्षेत्र के सजुरबानी गांव में 2016 में 17 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी।