Home » ICC का ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम क्या है ? नियम तोड़ने वाली टीम को लगेगी ऐसी पेनल्टी

ICC का ‘स्टॉप क्लॉक’ नियम क्या है ? नियम तोड़ने वाली टीम को लगेगी ऐसी पेनल्टी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क :अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में एक नया नियम लागू किया है, जिसे ‘स्टॉप क्लॉक रूल्स’ कहा जा रहा है। इसके तहत, ओवर के समाप्त होने के बाद गेंदबाज को अगला ओवर शुरू करने के लिए सिर्फ एक मिनट का समय मिलेगा।

इसका उद्देश्य, मैच के दौरान समय का सही इस्तेमाल करना है और खेल में गति को बढ़ाना है। इस नए नियम की शुरुआत दिसंबर 2023 से होगी और इसे पुरुषों के वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लागू किया जाएगा।

नए नियम के साथ आए बदलावों का खुलासा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने एक नया नियम लागू किया है, जिसे ‘स्टॉप क्लॉक रूल्स’ कहा जा रहा है। इसके तहत अब ओवर खत्म होने के बाद अगला ओवर बॉलर को एक मिनट (60 सेकेंड) के भीतर शुरू करना होगा।

ऐसा नहीं करने पर पूरी टीम पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी। हालांकि इस नियम के तहत दो बार छूट दी गई है, लेकिन पारी में तीसरी बार ऐसी गलती करने पर गेंदबाजी करने वाली टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगेगी। इस बदलाव का आधार ICC ने वनडे और टी-20 क्रिकेट दोनों के लिए रखा है।

यहां से नई शुरुआत

मंगलवार को आईसीसी ने इस नियम के बारे में जानकारी दी, जिसके अनुसार पुरुष एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान गेंदबाज अगला ओवर फेंकने के लिए 60 सेकेंड से अधिक समय नहीं ले सकता है। तीसरी बार ऐसा करने पर पांच रन की पेनल्टी लगेगी।

इस नियम का पहला आवलोकन डिसेंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक होगा, जो कि पुरुषों के वनडे और टी20ई क्रिकेट में शुरू होगा।

स्टॉप क्लॉक का उद्देश्य

नए नियम के अनुसार, पुरुष एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अगर गेंदबाज अगला ओवर फेंकने के लिए 60 सेकेंड से अधिक समय लेता है तो दंड का प्रावधान होगा।

इससे मैच के दौरान समय बर्बाद होने को रोका जा सकता है, और खेल की गति को बढ़ावा दिया जा सकता है। यह बदलाव खेल में अनुशासन बनाए रखने का प्रयास है और समय का सही इस्तेमाल करने की प्रेरणा देने का है।

Related Articles