बिजनेस डेस्क। देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड बिजनेस वूमेन का खिताब जोहो कॉर्पोरेशन की फाउंडर राधा वेम्बू को मिला है। कुछ दिन पहले जारी “360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023” रिपोर्ट के मुताबिक, राधा वेम्बू ऑनलाइन ब्यूटी और फैशन रिटेलर नायका की संस्थापक और सीईओ फाल्गुनी नायर को पीछे छोड़ते हुए भारत की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला बनीं। ऐसे में जानते हैं, आखिर कितनी संपत्ति की मालकिन हैं राधा वेम्बू।हाल ही में जारी “360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023” रिपोर्ट के अनुसार, 50 वर्षीय उद्यमी राधा वेम्बू ने भारत में सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला बनने का शानदार रिकॉर्ड बनाया है।
जानिए कौन हैं देश की सबसे अमीर महिला और कितनी संपत्ति की हैं मालकिन
उनकी संपत्ति का आंकड़ा देखकर हम जान सकते हैं कि उन्होंने कैसे अपनी कड़ी मेहनत और सही निर्णयों के जरिए इस मुकाम तक पहुंची हैं। राधा वेम्बू जोहो कॉर्प की को-फाउंडर हैं। ग्लोबल लेवल पर माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसे टॉप कंपनियों को टक्कर देने वाली कंपनी जोहो दुनिया के टॉप-5 बिजनेस ईमेल प्रॉवाइडर्स में से एक है।
36,000 करोड़ रुपए की संपत्ति की मालकिन हैं राधा
“360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023” में राधा वेम्बू ने 40वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है और उनके पास करीब 36,000 करोड़ रुपए की संपत्ति है। जोहो ने उन्हें देश के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में स्थान दिलाया है। आश्चर्य की बात है कि उन्होंने देश के कई बड़े जाने-माने उद्योगपतियों को पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है।
संभालती हैं कई कंपनियां
राधा वेम्बू का प्रबंधन जोहो कॉर्पोरेशन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके अलावा उनके पास और भी और भी कई कंपनियां हैं, जैसे- जानकी हाई-टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और हाईलैंड वैली कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड, जिनमें वह निदेशक के रूप में सक्रिय रूप से शामिल हैं। बता दें कि जानकी हाई-टेक एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कृषि क्षेत्र में काम करने वाली एक एनजीओ है, जो 22 मार्च 2011 को शुरू किया गया था। वहीं, हाईलैंड वैली कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड एक रियल एस्टेट कंपनी है, जो अप्रैल 2012 में शुरू हुई थी।
भाइयों के साथ मिलकर हासिल किया मुकाम
राधा वेम्बू, जो जोहो कॉर्पोरेशन की सह-संस्थापिका हैं, एक सशक्त उद्यमी की मिसाल हैं। अपने दो भाइयों श्रीधर वेम्बू और शेखर वेम्बू के साथ राधा ने 1996 में सॉफ्टवेयर डेवलपिंग कंपनी जोहो कॉर्प की सह-स्थापना की थी। शुरुआत में इस कंपनी का नाम एडवेननेट था, लेकिन बाद में इसे जोहो कॉर्पोरेशन कर दिया गया। राधा वेम्बू का जन्म 24 दिसंबर 1972 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने आईआईटी-मद्रास से इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की है।
उनके पिता मद्रास उच्च न्यायालय में स्टेनोग्राफर थे, लेकिन राधा वेम्बू ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपना बिजनेस खड़ा किया और एक नए सफल यात्रा की शुरुआत की। राधा वेम्बू ने अपने उद्यमी सफर में बहुत से क्षेत्रों में नेतृत्व किया है और उन्होंने निरंतर सफलता की सीढ़ियों को चढ़ते हुए अपनी कंपनियों को बड़ा किया है। उनकी सफलता और अद्वितीयता भारतीय उद्यमियों को प्रेरित कर रही है।
READ ALSO : ये तीन आईपीओ आपको करने जा रहे मालामाल, जानें किसमें है कितना दम ?