नई दिल्ली: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) जेईई एडवांस्ड 2024 का सूचना बुलेटिन जारी कर दिया गया है। www.jeeadv.ac.in पर जाकर इससे संबंधित विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसमें पात्रता मानदंड के साथ ही रजिस्ट्रेशन शुल्क और परीक्षा की अन्य डिटेल्स शामिल है। सूचना के मुताबिक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए जेईई एडवांस्ड की 2024 की परीक्षा आईआईटी मद्रास की तरफ से आयोजित किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा 26 मई को आयोजित किया जाएगा। जेईई मेन 2024 के शीर्ष 2.5 लाख अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस 2024 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। ये अभ्यर्थी jeeadv.ac.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
21 से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया:
जेईई एडवांस 2024 के लिए 21 अप्रैल, 2024 से ऑनलाइन मोड में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। जेईई एडवांस्ड 2024 एप्लीकेशन फॉर्म 2024 की फीस 6 मई तक भरी जा सकेगी। प्राधिकरण जेईई एडवांस 2024 पंजीकरण लिंक jeeadv.ac.in पर ऑनलाइन अपडेट करेगा। जेईई एडवांस्ड 2024 (JEE Advanced 2024 in Hindi) में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2024 आवेदन पत्र ऑनलाइन अंतिम तारीख से पहले जमा करना होगा।
जानिए कितना लगेगा आवेदन शुल्क:
इस बार सभी श्रेणियों के लिए जेईई एडवांस्ड 2024 आवेदन शुल्क में वृद्धि की गई है। इस बार छात्रों से आवेदन के लिए पिछले साल के 2900 रुपये के मुकाबले 3200 रुपये लिया जाएगा।
17 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड:
जेईई एडवांस 2024 की तारीखों के मुताबिक जेईई एडवांस्ड 2024 एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किया जाएगा। आईआईटी मद्रास 2 जून को उत्तर कुंजी जारी करेगा जबकि जेईई एडवांस्ड परिणाम 2024, 9 जून को घोषित किया जाएगा। रिजल्ट अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।
जनवरी में है जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा:
आपको बता दें कि जेईई मेन 2024 की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। एक सत्र की परीक्षा जनवरी-फरवरी में आयोजित की जाएगी। जबकि दूसरे सत्र की परीक्षा अप्रैल में होगी। अभ्यर्थी दोनों सत्रों में प्राप्त सबसे बेस्ट अंक को कंसीडर कर सकेंगे। जेईई मेन व एडवांस्ड की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक माना जाता है। जेईई मेन की परीक्षा के लिए हर वर्ष करीब 10 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी आवेदन करते हैं।
जेईई एडवांस्ड डेट 2024:
जेईई एडवांस्ड एप्लीकेशन फॉर्म जारी होगा: 21 अप्रैल 2024
जेईई एडवांस 2024 पंजीकरण की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2024
आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख: 6 मई 2024
जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख: 17 से 26 मई 2024 तक
जेईई एडवांस 2024 परीक्षा तिथि: 26 मई 2024
जेईई एडवांस्ड कैंडिडेट रेस्पांस शीट की उपलब्धता: 31 मई 2024
प्रोविजनल जेईई एडवांस 2024 आंसर की जारी करने की तिथि: 2 जून 2024
आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि: 2 से 3 जून 2024
जेईई एडवांस 2024 फाइनल आंसर की: 9 जून 2024 को
जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट डेट: 9 जून 2024
जेईई एडवांस्ड 2024 एएटी पंजीकरण: 9 से 10 जून 2024
जेईई एडवांस्ड एएटी 2024: 12 जून 2024
जेईई एडवांस्ड एएटी परिणाम: 15 जून 2024