Home » झारखंड में शिक्षकाें का हाेगा अंतर जिला स्थानांतरण, 27 दिसंबर काे हाेगी राज्य स्तरीय स्थापना की बैठक

झारखंड में शिक्षकाें का हाेगा अंतर जिला स्थानांतरण, 27 दिसंबर काे हाेगी राज्य स्तरीय स्थापना की बैठक

by Rakesh Pandey
झारखंड में शिक्षकाें का हाेगा अंतर जिला स्थानांतरण
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड के सरकारी स्‍कूल के शिक्षकों के लिए अच्‍छी खबर। सालाें से एक ही विद्यालय में वर्षाें से जमें इन शिक्षकाें का स्थानांतरण हाेने जा रहा है। प्रारंमिक विद्यालय के शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए 27 दिसंबर को राज्य स्तरीय स्थापना समिति की बैठक होगी। इसकी जानकारी प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को दी है। निदेशक ने पत्र में लिखा है कि शिक्षकों के स्थानांतरण की अनुशंसा के लिए जिला स्तरीय स्थापना समिति की बैठक आहूत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर, 2023 तक विस्तारित की गई है।

झारखंड में शिक्षकाें का हाेगा अंतर जिला स्थानांतरण

प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के मामले में जिला स्तरीय स्थापना समिति की अनुशंसा के उपरांत अंतिम निर्णय राज्य स्तरीय स्थापना समिति द्वारा लिया जाना है। विदित हाे कि पिछले पांच महीने से स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन अलग अलग कारणाें से यह रूक जा रही थी। लेकिन अब निदेशालय इसे हर हार में पूरा कर लेना चाह रहा है।

जिलाें काे समय पर स्थापना की बैठक कराने का निर्देश:

पूर्वी सिंहभूम जिले में शिक्षकाें के स्थानांतरण से संबंधित सूची तैयार कर ली गयी है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय जल्द ही जिला स्तरीय शिक्षा समिति की बैठक के लिए समिति के अध्यक्ष व जिले के डीसी से समय मांगेगा। इस बैठक में सूची काे रखा जाएगा। जिसके अनुमाेदन के बाद सूची काे प्राथमिक शिक्षा निदेशालय काे भेज दिया जाएगा। विभाग का कहना है कि अभी सूची में कुछ संशाेधन बाकी है। जिसका निस्तारण एक से दाे दिन में कर लिया जाएगा।

पूर्वी सिंहभूम जिले के 702 शिक्षकाें ने दिया है स्थानांतरण के लिए आवेदन:

अगर इस स्थानांतरण सूची की बात करें ताे इसके लिए जिले के 702 शिक्षकाें ने आवेदन दिया है। इसमें 350 सरप्लस शिक्षक हैं जबकि शेष शिक्षकाें ने दूसरे जिलाें में स्थानांतरण के लिए आवेदन दिया है। यह जिले में कुल कार्यरत शिक्षकाें का करीब 20 प्रतिशत से अधिक है। वहीं बड़ी संख्या में ऐसे भी शिक्षक हैं जाे इसका विराेध भी कर रहे हैं।

Related Articles