जयपुर : सुखदेव सिंह Gogamedi Murder Case में पुलिस को एक और सफलता मिली है। जयपुर कमिश्नरेट पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा और विरेन्द्र चारण के गुर्गों को राजस्थान में वारदात के लिए एके-47 से लेकर अत्याधुनिक हथियार सप्लाई करने वाली पूजा सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक लाख रुपए भी महिला से बरामद किए हैं। महिला का कोटा निवासी मित्र महेन्द्र कुमार मेघवाल उर्फ समीर दोनों शूटर्स के पकड़े जाने के बाद भाग गया। पूजा-महेंद्र ने शूटर्स को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद फरारी के लिए 50-50 हजार रुपए दिए थे।
पूजा ने गैंगस्टरों ने की थी सहायता
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पूजा सैनी राजस्थान में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के मामलों को संभालने के लिए जिम्मेदार थी। पूजा की भूमिका में घटना से पहले हथियार उपलब्ध कराना और वित्तीय सहायता की पेशकश करना शामिल था। वह घटना के बाद हथियार बरामद करने के लिए भी जिम्मेदार थी। वह फर्जी पहचान के तहत एक युवक के साथ जयपुर में रह रही थी। पुलिस ने पूजा के पास से कई फर्जी आईडी जब्त की हैं और पुलिस टीम फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।
पूजा का पति हथियारों का बड़ा तस्कर
जांच में यह सामने आया कि पूजा का पति महेंद्र अवैध हथियारों का बड़ा तस्कर है और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है। सात दिन ठहरने के दौरान महेंद्र ने अपने मोबाइल से रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण से नितिन फौजी की कई बार बात करवाई थी। पांच दिसंबर की सुबह महेंद्र और पूजा ने नितिन फौजी को दो पिस्टल और दो मैगजीन दी गई। साथ ही 50 हजार रुपए की गड्डी भी दी गई थी।
Gogamedi Murder Case: कौन है पूजा सैनी?
पूजा सैनी रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग में सक्रिय है। वह काफी समय से राजस्थान में उनका काम संभाल रही है। लेडी डॉन पूजा पर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं। लेडी डॉन पूजा जयपुर में अपने पति महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर के साथ रह रही थी। महेंद्र भी हिस्ट्रीशीटर है, उस पर भी पहले से हत्या, मारपीट और तस्करी के मामले दर्ज हैं।
कैसे बनी डॉन?
पूजा की दो बहनें हैं। 2018 में एक बहन जब कोटा में पढ़ रही थी, तब वह उससे मिलने गई। इस दौरान पूजा ने बहन की सहेली के बॉयफ्रेंड और उसके तीन दोस्तों से भी मुलाकात की। इन्हीं में महेंद्र भी था, यहीं दोनों की जान-पहचान हुई। साल 2020 में महेंद्र ने पूजा को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी, फिर दोनों में बातचीत होने लगी और प्रेम हो गया। महेंद्र के चक्कर में पड़ने के बाद पूजा ने भी पढ़ाई छोड़ दी। अगस्त 2022 में जयपुर के एक मंदिर में महेंद्र से शादी कर ली।
फिर दोनों जयपुर स्थित जगतपुरा के फ्लैट में रहने लगे। पूजा ने एयरपोर्ट पर काम करना शुरू कर दिया। लेकिन, फिर वह महेन्द्र के साथ गैंग में शामिल हो गई।
पूजा के फ्लैट में रुका था नितिन फौजी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि पूजा सैनी पूजा बत्रा के नाम से जयपुर में रहती थी। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड का मुख्य आरोपी शूटर नितिन 28 नवंबर को दिल्ली से जयपुर आया था। जयपुर में प्रतापनगर चौपाटी तक पहुंचने के बाद महेंद्र मेघवाल उर्फ समीर और उसकी पत्नी पूजा सैनी ने नितिन को अपनी कार में बैठाया और अपने फ्लैट पर ले गए। नितिन फौजी 7 दिन तक प्रताप नगर स्थित पूजा सैनी के फ्लैट में रुका था।
सात दिनों की पुलिस रिमांड
बता दें कि Gogamedi Murder Case मामले में पुलिस ने शनिवार रात चंडीगढ़ के सेक्टर 22 से दोनों शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ के अलावा उनके सहयोगी उधम सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। Gogamedi Murder Case में पूजा सैनी की संलिप्तता सामने आने के बाद पुलिस ने दो शूटरों समेत कुल तीन लोगों स्थानीय अदालत में पेश किया गया और मजिस्ट्रेट ने सभी को सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया