Home » 1932 की स्थानीय नीति को षड्यंत्रकारी महामहिम से कानाफूसी कर रोक रहे : हेमंत सोरेन

1932 की स्थानीय नीति को षड्यंत्रकारी महामहिम से कानाफूसी कर रोक रहे : हेमंत सोरेन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : (Hemant Soren) मेरे नेतृत्व में जब तक सरकार चलेगी सरकारी अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मी आपके द्वार पहुंचकर दरवाजा खटखटाते रहेंगे। हम लोग गांव-गांव जाना चाहते हैं। पूर्व में राज्य सरकार की योजना और आवाज गांवों तक नही पहुंचती थी लेकिन अब गांव-गांव सरकार की योजना भी पहुंच रही है और आवाज भी। हमारी सरकार गांव से चलेगी। ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शनिवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के मंझारी प्रखंड स्थित रोलाडीह पंचायत के हाई स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में कहीं।

विपक्ष को बताया षड्यंत्रकारी: (Hemant Soren)

उन्होंने विपक्ष को षड्यंत्रकारी बताते हुए कहा कि हमारी सरकार झारखंड के लोगों के लिए नीतियां बना रही है तो षड्यंत्रकारी अड़ंगा डालने में लगे हैं। ये लोग तरह-तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं। 1932 की नीति लागू नहीं होने देना चाहते। हम 1932 के आधार पर स्थानीय नीति बनाने जाते हैं तो षड्यंत्रकारी महामहिम से कानाफूसी कर बिल को रोक देते हैं।

हम तृतीय व चतुर्थवर्गीय पदों पर स्थानीय को नौकरी देते का कानून लाना चाहते हैं मगर ये लोग उसे लागू नहीं होने देते। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार से गरीबों के लिए आवास की स्वीकृति नहीं मिलने के बाद राज्य सरकार ने राज्य संपोषित अबुआ आवास योजना का शुभारम्भ किया है। यह आवास केंद्र सरकार द्वारा दिये जा रहे दो कमरों के आवास से बड़ा होगा। राज्य सरकार द्वारा तीन कमरा सहित रसोई घर का निर्माण जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा।

(Hemant Soren)

सरकार आठ लाख आवास का निर्माण करेगी। (Hemant Soren) अगर आवश्यकता हुई तो सरकार आठ लाख से अधिक आवास का निर्माण भी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड कुछ वर्ष बाद युवा राज्य बन जायेगा। अबतक इस राज्य को मजबूत हो जाना चाहिए था। राज्यवासियों के लिए पूर्व में बेहतर ढंग से कार्य किया गया होता तो आज यह राज्य समृद्ध राज्य के रूप में जाना जाता।

मुख्यमंत्री Hemant Soren ने कहा कि हमारी सरकार ने झारखंड के गांवों को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामीणों जरूरतों के अनुरूप योजनाएं बनाई है। मेरा मानना है कि जब गांव मजबूत होगा, तब राज्य सशक्त होगा। अब गांव से चलेगी राज्य सरकार। राज्य की गरीबी दूर करने का हर संभव प्रयास हमारी सरकार कर रही है।

राज्य में 25 हजार किमी. ग्रामीण सड़कों का होगा निर्माण : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन

(Hemant Soren)

मुख्यमंत्री (Hemant Soren) ने कहा कि गांव का कनेक्शन शहर से सुगमता से हो, इसके लिए 15 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया है। साथ ही, ग्रामीणों का शहर तक व्यवस्थित और निःशुल्क आवागमन के लिए हमारी सरकार मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना शुरू कर रही है। यह परिवहन सेवा आंदोलनकारियों, महिलाओं, छात्र-छात्राओं एवं दिव्यांजनों को निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री Hemant Soren ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के लिए 422 करोड़ 11 लाख रुपये की 137 योजनाओं का शिलान्यास एवं 85 करोड़ 64 लाख रुपये की 94 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही साथ 81 हजार 332 लाभुकों के बीच 116 करोड़ 42 लाख रुपये की परिसम्पत्ति का वितरण किया। वहीं, चाईबासा सदर स्थित कुरसी पंचायत में आयोजित शिविर में आए लाभुकों से लाइव संवाद भी किया।

READ ALSO: मतांतरित लोगों की आरक्षण सूची से डी- लिस्टिंग ही समस्याओं का एकमात्र हल : कड़िया मुंडा

Related Articles