Home » Road Accident : रांची के तुपुदाना में तेज रफ्तार का कहर, कार-बाइक भिड़ंत में दो युवकों की मौत

Road Accident : रांची के तुपुदाना में तेज रफ्तार का कहर, कार-बाइक भिड़ंत में दो युवकों की मौत

by The Photon News Desk
Road Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: Road Accident in Tupudana: आमतौर पर ठंड के मौसम में दुर्घटनाएं बढ़ जाती हैं। झारखंड की राजधानी क्षेत्र स्थित तुपुदाना में तेज रफ्तार के कहर में दो जानें चली गईं। कार से हुई टक्कर में बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे रिम्स ले जाया गया है।
ऐसे हुई घटना

यह भीषण दुर्घटना (Road Accident) रविवार को सुबह 11 बजे के लगभग हुई। बाइक पर सवार होकर तीन युवक जा रहे थे। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार के साथ बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस जोरदार टक्कर से बाइक पर सवार तीनों युवक छिटककर इधर-उधर सड़क पर जा गिरे। दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस युवक को रिम्स भेज दिया है। रिम्स में मृतक के परिजन भी पहुंच चुके हैं। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, वहीं घायल युवक का इलाज किया जा रहा है।

Road Accident : अलीपुर के समीप टर्निंग पर हुई जबरदस्त टक्कर

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर अंबा टोली गांव निवासी इग्नेस, पास्कल एवं चिटिर गांव निवासी राज सवार थे। तीनों बाइक से हजाम की ओर से जा रहे थे। वहीं दसमाइल की ओर से कार भी तेज गति से आ रही थी। अलीपुर के समीप टर्निंग में दोनों वाहनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज दूर तक सुनी गई। इस जबरदस्त टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए।

बाइक सवार युवकों में इग्नेश एवं राज की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही तीसरे युवक पास्कल को गंभीर स्थिति में पुलिस ने इलाज के लिए रिम्स भेजा है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

बैलून खुलने से बच गई कार सवारों की जान

इस दुर्घटना (Road Accident) में कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आई हैं। टक्कर के साथ ही कार में लगा सेफ्टी बैलून खुल गया। इससे कार चला रहे युवक की जान बच गई। अलीपुर एवं अंबा टोली के स्थानीय युवकों की ओर से इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले आई। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम हटवाया।

जानलेवा बना दसमाइल से हजाम रोड, दर्जनों हो चुके चोटिल

तुपुदाना पुलिस आउटपोस्ट क्षेत्र में दसमाइल से हजाम रोड जानलेवा बन चुका है। इस रोड पर लगातार वाहनों का आवागमन रहा है और आवागमन से रोड व्यस्त रहता है। रविवार को सुबह से ही पर्यटकों की हजारों गाड़ियां इस रोड से होकर वाटर पार्क, दशम फॉल डैम पिकनिक मनाने के लिए रोड से होकर जाती हैं। गाड़ियों की तेज रफ्तार एवं बाइक सवार युवकों के तेज रफ्तार से प्रतिदिन दुर्घटनाएं (Road Accident)हो रही हैं। पिछले एक महीने के दौरान दर्जनों लोग इस क्षेत्र में हुई दुर्घटना में घायल हो चुके हैं।

READ ALSO : एक और विवाद में विवेक बिंद्रा, पत्नी ने लगाए घरेलू हिंसा के आरोप, प्राथमिकी दर्ज

Related Articles