नयी दिल्ली।Republic Day 2024 NCC: राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 2024 के गणतंत्र दिवस शिविर (आर-डे कैंप) में कुल 2,274 कैडेट हिस्सा लेंगे, जिसमें इस वर्ष लड़कियों की भागीदारी काफी रहेगी। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष के साथ एनसीसी में लड़कियों के नामांकन में लगातार वृद्धि हो रही है।
नसीसी आर-डे कैंप संपूर्ण भारत की एक झलक होगा जिसका उद्घाटन उपराष्ट्रपति करेंगे और इसका समापन प्रधानमंत्री की रैली के साथ होगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के एनसीसी Republic Day 2024 शिविर के लिए हमारे पास 2,274 कैडेट हैं और इस वर्ष इन कैडेट में लड़कियों की भागीदरी बढ़ी है। कुल कैडेट में से इस वर्ष 907 कैडेट लड़कियां हैं।
Republic Day 2024 : NCC पिछले साल 710 लड़कियों ने लिया था हिस्सा
सरकार द्वारा बीते वर्ष जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, सभी 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों से आई 710 लड़कियों समेत कुल 2,155 कैडेट ने 2023 में लगभग एक महीने तक चलने वाले शिविर में भाग लिया था। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि सर्वश्रेष्ठ दल, सर्वश्रेष्ठ कैडेट और घुड़सवारी से लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। यह शिविर पूरे वर्ष दिए गए एनसीसी प्रशिक्षण की झलक प्रस्तुत करता है। यह शिविर दिल्ली छावनी के करियप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाता है।
Republic Day 2024 : इस बार ड्रोन चलाने का मिलेगा प्रशिक्षण
एनसीसी के महानिदेशक ने इस दौरान 2024 के शिविर पर एक प्रस्तुति दी। इसके बाद उन्होंने कैडेट के प्रशिक्षण को समकालीन जरूरतों के अनुसार और अधिक प्रासंगिक बनाने के लिए एनसीसी की योजना पर जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि हम एनसीसी पाठ्यक्रम को संशोधित करने की प्रक्रिया में हैं जो एक सतत प्रक्रिया है। हम इस प्रशिक्षण को समकालीन बनाना चाहते हैं और हम इसमें नवीनतम पहलुओं को शामिल करना चाहते हैं। हम यह योजना बना रहे हैं कि कैडेट को ड्रोन पर कैसे प्रशिक्षित कर सकते हैं, उनके जीवन कौशल में सुधार कैसे होगा और प्रशिक्षण को अधिक समकालीन और प्रासंगिक कैसे बनाया जा सकता है।
READ ALSO : कौन थी मॉडल दिव्या पाहुजा? जिसकी गुरुग्राम के एक होटल में कर दी गई हत्या