Home » एलबीएसएम कॉलेज में शुरू हुआ राेजगार निबंधन

एलबीएसएम कॉलेज में शुरू हुआ राेजगार निबंधन

by The Photon News Desk
LBSM Employment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/LBSM Employment :  झारखंड सरकार श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर, के तत्वाधान में रोजगार हेतु निबंधन कैंप का आयोजन साेमवार काे एलबीएसएम काॅलेज (LBSM Employment ) में किया गया। इसका उद्देश्य राज्य के युवाओं को निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में नियोजन प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध कराना है। निबंधन कैंप का उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने किया।

LBSM Employment

माैके पर उन्हाेंने कहा कि यह निबंधन कैंप काॅलेज (LBSM Employment ) में पढ़ाई कर रहे 70 प्रतिशत ग्रामीण बच्चों तथा अन्य विद्यार्थियों के लिए एक अवसर प्रदान करेगा। कैंप के दौरान जिला नियोजनालय से आए स्टाफ ने बताया कि इस निबंधन कैंप (LBSM Employment ) का मुख्य उद्देश्य नौकरी चाहने वाले युवाओं एवं युवतियों को राज्य एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के लिए नि: शुल्क अवसर प्रदान करना है।

उन्होंने निबंधन (LBSM Employment ) से संबंधित जानकारियों को विद्यार्थीयों के साथ साझा किया। मंच संचालन प्लेसमेंट को-ऑर्डिनेटर प्रो. विजय प्रकाश ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो विनोद कुमार ने किया। इस मौके पर प्रो पुरषोत्तम प्रसाद, प्रो संतोष राम, डॉ प्रशान्त, नियोजनालय के रौशन खालको, रमण कुमार, विक्रम कुमार आदि उपस्थित रहें।

 LBSM Employment:  ऐसे करना हाेगा निबंधन

सबसे पहले www.rojgar.jharkhand.gov.in को गूगल में सर्च करना है, उसके बाद new job seekar के ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी सेंड एंड वेरिफाई करने के बाद रजिस्ट्रेशन के फॉर्म को भरना है और उसके बाद उसे सबमिट करना हाेगा।

READ ALSO : अग्निवीर भर्ती के लिए 17 से शुरू हाेगी आवेदन की प्रक्रिया

Related Articles