Home » चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर मोदी ने RLD को NDA के पाले में लाने का तैयार किया समीकरण

चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर मोदी ने RLD को NDA के पाले में लाने का तैयार किया समीकरण

by The Photon News Desk
Chaudhary Charan Singh
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली: राष्ट्रीय लोक दल के मुखिया जयंत चौधरी के भाजपा के साथ आने की चल रही अटकलों को तब और हवा मिल गई, जब केंद्र सरकार ने जयंत चौधरी के दादा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिये जाने का ऐलान कर दिया। कहा जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने आरएलडी को एनडीए के साथ लाने के लिए यह मास्टर स्ट्रोक चला है। इसका असर भी होता दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए इस ऐलान पर भावुक होते हुए जयंत चौधरी ने पहले तो यह कहा कि दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने एनडीए और भाजपा के साथ जाने के मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर कह दिया कि अब मैं किस मुंह से उनको मना करूं?

Chaudhary Charan Singh : हमारे लिए खुशी का दिन: जयंत

RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “आज का ये बहुत बड़ा दिन है। मेरे लिए भावुक और यादगार पल है। मैं राष्ट्रपति, भारत सरकार और विशेषकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं। इससे बहुत बड़ा संदेश पूरे देश में गया है। देश की भावनाएं सरकार के इस फैसले से जुड़ी हैं। मोदी जी ने साबित किया है कि वे देश की मूलभावना को समझते हैं, जो आज तक पूर्व की सरकारें नहीं कर पाई, वे फैसला नरेंद्र मोदी ने लिये हैं।” एनडीए में शामिल होने की बात पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “कोई कसर रहती है। आज मैं किस मुंह से इंकार करूं।”

इन्हें भारत रत्न देने की हुई घोषणा

वहीं दूसरी ओर, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह(Chaudhary Charan Singh)पीवी नरसिम्हा राव गारू और डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करना एक अभिनंदनीय घोषणा है। ये देश के करोड़ों किसानों का सम्मान है।” उन्होंने कहा कि यूपी के लिए ये और अभिनंदनीय है, क्योंकि चौधरी चरण सिंह साहब ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अतुलनीय सेवा की।

आपातकाल में डटकर खड़े रहे चौधरी चरण सिंह: मोदी

Chaudhary Charan Singh को भारत रत्न दिए जाने की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है। उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था।’ पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘चौधरी चरण सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति दी। वे आपातकाल के खिलाफ भी डटकर खड़े रहे।

 

Related Articles