हेल्थ डेस्क, जमशेदपुर। MGM Hospital : झारखंड के जमशेदपुर स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज व अस्पताल के सात प्रोफेसर चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगने से हड़कंप मचा हुआ है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ सात वरिष्ठ चिकित्सकों के वेतन पर रोक लगाई गई है। प्रिंसिपल डॉ. केएन सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) बायोमेट्रिक हाजिरी की निगरानी लगातार कर रही है।
इसे लेकर उनके द्वारा औचक निरीक्षण भी किया गया था, जिसमें सात चिकित्सक व शिक्षकों के उपस्थिति काफी कम पाई गई, जो गंभीर विषय है। ऐसे में उनका जनवरी माह का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित किया जाता है।
एमजीएम कॉलेज को एनएमसी किया था शोकॉज
बायोमेट्रिक हाजिरी को लेकर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) सख्त है। इसे लेकर महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज को शोकॉज नोटिस भी जारी किया जा चुका है, जिसका जवाब तीन दिन पूर्व ही भेजा गया है। एनएमसी ने शोकॉज नोटिस जारी करते हुए कहा था कि अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो कॉलेज पर एक करोड़ रुपये व प्रिंसिपल पर पांच लाख रुपये जुर्माना लगेगा।
एनएमसी का निर्देश का इंतजार कर रहा कॉलेज प्रबंधन
जवाब भेजने के बाद अभी तक नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की तरफ से कोई दिशा-निर्देश कॉलेज को नहीं आया है। ऐसे में एनएमसी आगे क्या कदम उठाती है, इसका इंजतार सभी को है।
MGM HOSPITAL SALARY BANNED : प्रिंसिपल को सता रहा डर
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को डर सता रहा है कि अगर शोकॉज के जवाब से एनएमसी संतुष्ट नहीं हुआ तो फिर जुर्माना लगना तय है। ऐसे में उनके द्वारा लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ कड़े कदम उठाए गए हैं, जिसका शोकॉज के जवाब में भी अंकित है।
MGM Hospital- इन चिकित्सकों के वेतन पर लगीं रोक
• डॉ. लक्ष्मण लाल, प्रोफेसर, बायोकेमेस्ट्री विभाग।
• डॉ. सीमा कुमारी, असिस्टेंट प्रोफेसर, नेत्र रोग विभाग।
• डॉ. मिर्जा टुडू, एसोसिएट प्रोफेसर, पीएसएम विभाग।
• डॉ. सोनिका भारद्वाज, ट्यूटर, फार्माकोलोजी विभाग।
• डॉ. विभूति भूषण कुमार चौधरी, एसोसिएट प्रोफेसर, रक्त अधिकोष केंद्र विभाग।
• डॉ. मो. सरवर आलम, असिस्टेंट प्रोफेसर, सर्जरी विभाग।
• डॉ. सुजाता सहाय, एसोसिएट प्रोफेसर, बायोकेमेस्ट्री विभाग।
Read Also : What is Ischemic Stroke: इस्किमिक स्ट्रोक क्या होता है? कैसे पहचानें इसके खतरे को