Home » OnePlus 12R Genshin Impact Edition भारत में लॉन्च , जानिए खूबियां

OnePlus 12R Genshin Impact Edition भारत में लॉन्च , जानिए खूबियां

by Rakesh Pandey
OnePlus 12R Genshin Impact
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

टेक्नोलॉजी डेस्क : OnePlus 12R Genshin Impact Edition लॉन्च हो गया है, जो OnePlus 12R का हिस्सा है। OnePlus 12R को भारत में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। ये स्पेशल एडिशन का डिजाइन लेटेस्ट पॉपुलर गेम Genshin से इंस्पायर है। ओरिजनल OnePlus 12R के साथ तुलना करें, तो स्पेसिफिकेशन को लगभग एक जैसा ही रखा है, लेकिन इंटरफेस, आउटर कलर और कई चीजों में बदलाव किया गया है।

OnePlus 12R के स्पेशल एडिशन में कई स्पेशल एलिमेंट हैं। इसके यूजर इंटरफेस में कुछ क्रिएटिव आइकन का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसमें न्यू वॉलपेपर और इंटरफेस को पर्पल कलर से पेंट किया गया है। OnePlus 12R Genshin Impact Edition के साथ यूजर्स कस्टमाइज चार्जर, एक फोन स्टैंड और रिडिजाइन SIM इजेक्टर टूल देखेंगे।

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 12R जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन को 16GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपए है। इसे इलेक्ट्रो वॉयलेट रंग ऑप्शन मिलता है और इसको आप कंपनी की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं। डिस्प्ले- वनप्लस 12आर जेनशिन इम्पैक्ट एडिशन एंड्रॉइड में आपको 6.78-इंच 1.5K मिलता है, जिसमें 1,264×2,780 पिक्सल रेजॉल्यूशन मिलता है।

इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जिसमें 16GB LPDDR5x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। वनप्लस 12R में 6.78-इंच ओरिएंटल AMOLED LTPO स्क्रीन है, जो 1264 x 2780 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले एचडीआर को सपोर्ट करता है और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 कोटिंग के साथ आता है। डिवाइस में एक एल्यूमीनियम फ्रेम और पीछे एक ग्लास बॉडी है।

वनप्लस 12R स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC द्वारा संचालित है, जिसका उपयोग 2023 के कई फ्लैगशिप फोन द्वारा किया गया था। डिवाइस लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ओएस सॉफ्टवेयर पर चलता है। वनप्लस 12 आर उर्फ ऐस 3 बड़ी 5,500mAh बैटरी से लैस है और रैपिड 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट करता है। ऐसा प्रतीत होता है कि कोई IP68 रेटिंग नहीं है।

फोटोग्राफी के लिए फीचर्स (OnePlus 12R Genshin Impact)

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 12R में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 50-मेगापिक्सल Sony IMX890 है जिसमें f/1.8 लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) है। कैमरा ऐरे में f/2.2 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और f/2.4 लेंस के साथ 2 – मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा भी शामिल है। सेल्फी और वीडियो के लिए, फ्रंट में f/2.4 लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का सेंसर है।

READ ALSO: क्रॉस वोटिंग की वजह से हिमाचल में छह कांग्रेस विधायक हुए सस्पेंड

Related Articles