Home » Ranchi Crime: पिठोरिया में क्रशर पर फिर उग्रवादियों ने मचाया उत्पात

Ranchi Crime: पिठोरिया में क्रशर पर फिर उग्रवादियों ने मचाया उत्पात

by Rakesh Pandey
Ranchi Crime
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : उग्रवादी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। सुबह डीआईजी से लेकर पुलिस के आला अधिकारी निरीक्षण किया। (Ranchi Crime) वहीं शाम के समय फिर उग्रवादियों ने वारदात को अंजाम दिया। मामला झारखंड के रांची जिले के पिठौरिया थाना क्षेत्र का है। इलाके में संचालित होने वाले एक क्रशर में उग्रवादियों ने हमला बोलकर वहां मौजूद वाहनों को फूंक दिया। घटना की जानकारी होने के बाद शनिवार सुबह पुलिस की टीम आला अधिकारियों के नेतृत्व में जांच के लिए पहुंची।

जांच के बाद टीम वापस लौट गई। फिर शनिवार रात करीब 7 बजे दोबारा उग्रवादियों क्रशर में घुस कर ड्राइवर को बंधक बनाकर मारपीट की। धमकी दी। इसको लेकर पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के पुनरावृति होने के अब तक पुलिस को हमलावरों तक पहुंचने में सफलता नहीं मिल पाई है। पहली घटना के बाद शनिवार को डीआईजी अनूप बिरथरे, सिटी एसपी राजुमार मेहता, ट्रैफिक एसपी सुमत अग्रवाल घटनास्थल पर खुद पहुंचे थे।

कभी भी हो सकता जानलेवा हमला: हकीम अंसारी

घटना के बाद क्रशर संचालक हकीम अंसारी ने एसएसपी को पत्र लखकर सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लगातार पीएलएफआई से जुड़ा कृष्णा यादव मारने की धमकी दे रहा है। हमारे परिवार पर कभी भी जानलेवा हमला हो सकता है। इस कारण हथियार के साथ अंगरक्षक उपलब्ध कराया जाए।

शुक्रवार देर रात उग्रवादियों ने मचाया था उत्पात :

उग्रवादियों ने पिठोरिया थाना क्षेत्र के सांगा गांव में स्थित क्रशर प्लांट में शुक्रवार की देर रात पीएलएफआई उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि पीएलएफआई के कृष्णा यादव उर्फ सुल्तान के दस्ते ने रात्रि 11:40 बजे क्रशर में धावा बोलकर तीन हाइवा ट्रक, एक लोडर मशीन व एक 63 केवीए के डीजी जेनरेटर में आग लगा दी।

Ranchi Crime

चार हथियारबंद उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया था। बता दें कि बीते 28 फरवरी को प्रतिबंध उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ के कृष्णा यादव के नाम से क्रशर के कर्मचारी रामचंद्र महतो को वाट्सएप कॉल कर लेवी मांगी गई। राशि नहीं देने पर परिणाम भुगतान की धमकी दी गई । फोन में कृष्णा यादव ने लेवी नहीं मिलने तक काम बंद करने की धमकी दी थी।

इस मामले को लेकर क्रशर संचालक वारिश अंसारी ने पिठोरिया थाना में मौखिक सूचना भी दिया था। इससे पूर्व भी जनवरी 2023 को पीएलएफआई उग्रवादियों ने लेटर पैड पर कृष्णा यादव के नाम पर पांच लाख की लेवी की मांग की थी। इसकी सूचना भी पिठोरिया थाना को दी गई थी इसके बाद भी पुलिस के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं लगी है।

READ ALSO: शहबाज शरीफ चुने गए पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री, कब होगा शपथ ग्रहण, जानें

Related Articles