Home » मुख्यमंत्री ने पोटका व चाकुलिया में रखी डिग्री कालेज की आधारशिला

मुख्यमंत्री ने पोटका व चाकुलिया में रखी डिग्री कालेज की आधारशिला

by The Photon News Desk
CM in Jamshedpur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/CM in Jamshedpur : मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने शुकवार को पूर्वी सिंहभूम जिला के पोटका व चाकुलिया प्रखंड में एक-एक डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी। पोटका के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की समृद्ध जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषाओं के विकास एवं संवर्धन के लिए अब प्राथमिक विद्यालयों से ही इन भाषाओं में पढ़ाई शुरू होगी। संताली, मुंडारी, उरांव सहित जनजातीय भाषाओं के घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। राज्य में बंगाली तथा ओड़िया भाषा की भी पढ़ाई प्राथमिक विद्यालयों से शुरू हो, यह उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से भरा प्रदेश है। जब झारखंड के युवा पीढ़ी पढ़-लिखकर काबिल बनेंगे, तभी यहां की खनिज संपदा का उपयोग जनहित तथा राज्य हित में किया जा सकेगा। यह प्रदेश धनी है, परंतु यहां की जनता गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करती है।

जब यहां के बच्चे मैट्रिक पास करते हैं, तब परिवार की माली हालत खराब रहने के कारण उन्हें पढ़ाई छोड़कर मजदूरी करना पड़ता है। उच्च शिक्षा के लिए पैसों की कमी होनहार विद्यार्थियों के लिए अभिशाप बनती है, इस स्थिति को बदलने के लिए उनकी सरकार विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से मदद कर रही है। इस योजना के तहत उच्च शिक्षा के डिग्री हेतु जरूरत के हिसाब से शिक्षा ऋण उपलब्ध कराई जा रही है।

CM in Jamshedpur

मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी एवं मूलवासी सहित अन्य वर्ग समुदाय के वैसे बच्चे जो विदेश में स्थापित शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई करना चाहते हैं, उन्हें भी शत प्रतिशत स्कॉलरशिप राशि देकर अन्य देशों में पढ़ाई करने का मौका उनकी सरकार दे रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 119 करोड़ 19 लाख 291 रुपये की विभिन्न 100 योजनाओं का उपहार दिया।

CM in Jamshedpur : 20 लाख बेघरों को मिलेगा अबुआ आवास

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री आवास से वंचित पात्र 8 लाख परिवारों को ही नहीं, बल्कि राज्य के 20 लाख बेघर परिवारों को अबुआ आवास योजना के तहत तीन कमरों का पक्का मकान उपलब्ध कराएगी। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अबुआ आवास योजना की परिकल्पना की गई थी।

हेमंत जी की इस महत्वाकांक्षी योजना को हम धरातल पर उतार रहे हैं। आने वाले 3 महीने के बाद 9 लाख परिवारों को अबुआ आवास योजना का लाभ राज्य सरकार देगी।

कोई भी परिवार अब झोपड़ी अथवा कच्चे मकान में रहने को विवश न रहे, यह उनकी सरकार का ध्येय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उनकी सरकार राज्यवासियों को 125 यूनिट बिजली निशुल्क उपलब्ध कराएगी। सभी उपभोक्ताओं के घरों पर बिजली का मीटर फ्री में लगाया जाएगा। बिजली बिल की विसंगतियों को भी सुधरा जाएगा।

इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार, जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, मुख्यमंत्री के सचिव अरवा राजकमल, पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

READ ALSO : 2 से 4 अप्रैल के बीच होगी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले पहली से सातवीं कक्षा के बच्चों का मूल्यांकन

Related Articles