Home » पीएम श्री योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के 15 स्कूलों का चयन, निजी विद्यालयों की तरह किया जाएगा विकसित

पीएम श्री योजना के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले के 15 स्कूलों का चयन, निजी विद्यालयों की तरह किया जाएगा विकसित

by Rakesh Pandey
PM Shri Yojana
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: (PM Shri Yojana) अब सरकारी प्राथमिक विद्यालय से लेकर हाईस्कूल तक के विद्यालयों की सुविधाएं दुरुस्त होंगी। अब इन सरकारी स्कूलों में निजी विद्यालयों जैसी सुविधाएं मुहैया कराने को लेकर केंद्र सरकार ने पीएम स्कूल ऑफ राइजिंग इंडिया योजना (पीएम श्री) शुरू की है।

इसके अंतर्गत पूरे देश में स्कूलों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पूर्वी सिंहभूम जिले में इस योजना के तहत कुल 15 स्कूलों का चयन किया गया है। इस योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय से लेकर हाई स्कूल तक के बच्चो को डिजिटल क्लास रूम की सुविधा के साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी। एक तरह से सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों की तरह विकसित किया जाएगा।

2 करोड रुपए से विकसित होंगे चयनित स्कूल

पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार पांडे ने बताया कि इसके लिए प्रति स्कूलों को लगभग दो करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके तहत स्कूल की सुविधा और व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा स्कूल को अपग्रेड और आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। अब सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले स्कूली बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन से जोड़ा जाएगा।

(PM Shri Yojana) इन स्कूलों का हुआ चयन:

अपग्रेड गवर्नमेंट प्लस टू हाई स्कूल खंडा मौदा, बहरागोड़ा

अपग्रेड हाई स्कूल रसिक नगर, बोड़ाम

अपग्रेड गवर्नमेंट हाई स्कूल चाकुलिया

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चाकुलिया

हाई स्कूल कोकपाड़ा, धालभूमगढ़

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, डुमरिया

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, घाटशिला

अपग्रेड गवर्नमेंट हाई स्कूल कुकुराड़ी

प्राथमिक विद्यालय, गुड़ाबांदा

अपग्रेड प्लस 2 पीपुल्स एकेडमी बाराद्वारी, साकची

नव प्राथमिक विद्यालय हरिजन बस्ती जुगसलाई

मध्य विद्यालय बावनगोड़ा गोडा, मानगो

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मुसाबनी

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पटमदा

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पोटका

READ ALSO: अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, लगातार 5वें सप्ताह उछाल

Related Articles