Home » ईद के जश्न में डूबी लौहनगरी, मस्जिदों व ईदगाह मैदान में अता की गई नमाज, एक-दूसरे से गले मिल दी बधाई

ईद के जश्न में डूबी लौहनगरी, मस्जिदों व ईदगाह मैदान में अता की गई नमाज, एक-दूसरे से गले मिल दी बधाई

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/Eid 2024: रमजान का महीना समाप्त होने के बाद वह घड़ी आ गई, जब चारों ओर ईद की खुशियां बिखरने लगीं। इसकी शुरुआत गुरुवार को ईद की नमाज से हुई। सुबह-सुबह शहर के मस्जिदों व ईदगाह मैदानों में अकीदतमंदों ने ईद की नमाज अता की। इस दौरान पूरा माहौल खुशगवार हो गया, जब मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाई दी।

मानगो के बारी मस्जिद, मुंशी मोहल्ला मस्जिद, मदीना मस्जिद, जाकिरनगर के शिया मस्जिद, साकची व बिष्टुपुर के जामा मस्जिद सहित धतकीडीह, गोलमुरी, टेल्को, जुगसलाई, परसुडीह सहित शायद ही कोई क्षेत्र बचा हो, जहां ईद की खुशियां न बिखरी हो। सड़क पर नए कपड़े पहन ईत्र की सुगंध बिखेरते, खासकर युवाओं की टोली बाइक से घूमती नजर आ रही है।

जुबिली पार्क के आसपास दोपहर से ही चहल-पहल दिखनी शुरू हो गई है। शाम को एक-दूसरे के घर जाकर सेवई-लच्छा चखने का सिलसिला शुरू होगा, जो देर रात तक बदस्तूर चलेगा।

अकीदतमंदों की खुशी सोशल मीडिया पर भी खूब दिख रही है। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम से लेकर एक्स तक ईद की बधाई से संबंधित पोस्ट भरे पड़े हैं। दूसरे धर्म-समुदाय के लोग भी मुस्लिम दोस्तों-शुभचिंतको को ईद की बधाई दे रहे हैं।

Eid 2024: चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए पुलिस के जवान

ईद को लेकर जिला प्रशासन भी काफी सतर्क दिखा बुधवार शाम से ही मानगो, साकची, धतकीडीह, गोलमुरी, टेल्को, जुगसलाई, परसुडीह सहित तमाम मस्जिदों के पास जिला पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात किए गए हैं। ऐहतियात के तौर पर वज्रवाहन व एंबुलेंस के अलावा मेडिकल टीम तैनात की गई है।

मस्जिदों के आसपास वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग के साथ महिला व पुरुष जवान तैनात किए गए हैं। जिला प्रशासन ने गुरुवार को सुबह 6 से रात 11 बजे तक नो इंट्री लगा रखा है, जिससे शहर में भारी वाहनों का प्रवेश नहीं हो सकेगा।

 

Read also:- रामनवमी विसर्जन जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी-एसएसपी ने बुलाई बैठक

Related Articles