Home » छह लाख फर्जी वोटों से जीतते आ रहे हैं ओवैसी, भाजपा प्रत्याशी के आरोप से मचा बवाल

छह लाख फर्जी वोटों से जीतते आ रहे हैं ओवैसी, भाजपा प्रत्याशी के आरोप से मचा बवाल

by Rakesh Pandey
BJP on Owaisi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हैदराबाद : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी नेता एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रहे हैं और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। (BJP on Owaisi) लोकसभा चुनाव में हर बार की तरह हैदराबाद इस बार भी हॉट सीट बनी हुई है। यहां से चार बार के सांसद मुस्लिमों के बड़े नेता असदुद्दीन ओवैसी मैदान में हैं। एआईएमआईएम के गढ़ हैदराबाद में बीजेपी ने माधवी लता को मैदान में उतारा है।

40 सालों से हैदराबाद सीट पर ओवैसी परिवार का कब्जा (BJP on Owaisi

हैदराबाद सीट पर 40 सालों से ओवैसी परिवार का कब्जा है। यहां से पहले असदुद्दीन ओवैसी के पिता सुल्तान सलाहुद्दीन छह बार सांसद रहे थे। वहीं, चार बार असदुद्दीन ओवैसी ने जीत दर्ज की है। माधवी लता ने निर्वाचन क्षेत्र में लगभग छह लाख फर्जी वोटों का आरोप लगाया था। इस फर्जी वोटों में ओवैसी की संलिप्तता बतायी थी। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की थी।

माधवी ने हैदराबाद में पत्रकारों को कहा था कि ओवैसी जो छह लाख वोटों से जीतते हैं, वो फर्जी वोट है।

निर्वाचन आयोग मतदाता सूची तय करती है : ओवैसी

इस आरोप को खारिज करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूची तय करती है। ओवैसी ने आश्चर्य जताया कि इस मामले में उनकी क्या भूमिका है। एआईएमआईएम नेता ने कहा कि नाम जोड़ने और अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की प्रक्रिया हर साल चुनाव आयोग द्वारा की जाती है, जिसके वह अध्यक्ष नहीं हैं। यह आरोप चुनाव आयोग के लिए अपशब्द कहने के समान है।

माधवी लता कर रहीं हैदरबाद के वोटरों का अपमान

ओवैसी ने भाजपा प्रत्याशी माधवी लता को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ‘‘इस तरह की बात बोलकर आप हैदराबाद के मतदाताओं का अपमान कर रही हैं, जिसमें पिछड़े वर्ग के भाई और दलित, अल्पसंख्यक मुस्लिम, ईसाई शामिल हैं, जो वोट देते हैं। उनके मतों की वजह से हर पार्टी को वोट मिल रहे हैं और एआईएमआईएम सफल है।

कांग्रेस से हमारा कोई गठबंधन नहीं

हैदराबाद में एक कांग्रेस नेता ने कहा था कि एआईएमआईएम को दोस्ती करनी होगी। इस पर ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए तेलंगाना में किसी भी पार्टी के साथ कोई गठबंधन नहीं की है। उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पीडीएम का गठन किया है और महाराष्ट्र में उनके सांसद इम्तियाज जलील इस मुद्दे पर बातचीत कर रहे हैं। ओवैसी ने शुक्रवार को अपना अभियान शुरू किया और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार किया।

READ ALSO: आरजेडी ने जारी किया अपना घोषणा पत्र, जानिए कौन-कौन से वादे किए गए

Related Articles