Home » RCB vs GT : आरसीबी को मिली चौथी जीत, गुजरात को 4 विकेट से हराया

RCB vs GT : आरसीबी को मिली चौथी जीत, गुजरात को 4 विकेट से हराया

by Rakesh Pandey
RCB vs GT
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RCB vs GT: IPL-2024 का 52वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटन्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटन्स को 4 विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में तीन स्थान की लंबी छलांग लगाई। आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अभी कायम है।

गुजरात की टीम से साई सुदर्शन 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कैमरन ग्रीन ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। कप्तान शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद सिराज ने विजय कुमार वैशाक के हाथों कैच कराया। उन्होंने ऋद्धिमान साहा (एक रन) को भी आउट किया। कैप्टन फाफ डु प्लेसिस ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि GT ने 2 बदलाव किए हैं। जोशुआ लिटिल ने सीजन का पहला मैच खेला। वहीं, मानव सुथार ने IPL में डेब्यू किया।

RCB vs GT: आरसीबी की तेज शुरुआत

जीटी के 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु ने तेज शुरुआत की। कप्तान फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 92 रन की साझेदारी की। फाफ डुप्लेसिस 64 रन की पारी खेली। हालांकि, अगले 31 रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। विराट कोहली अर्धशतक से चूक गए और 42 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश कार्तिक 21 रन और स्वप्निल सिंह 15 रन बनाकर नाबाद रहे।

RCB vs GT: जोशुआ लिटिल की मेहनत हुई बेकार

गुजरात टाइटन्स की तरफ से गेंदबाजी में जोशुआ लिटिल काफी असरदार नजर आए। उन्होंने अपनी टीम के लिए 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 45 रन खर्च कर सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की, लेकिन वह भी अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब रहे। उनके अलावा नूर अहमद ने विकेट चटकाए। राशिद खान, मानव सुथार और मोहित शर्मा को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी।

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में गुजरात टाइटन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 5 मैच खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात टाइटन्स ने दो और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3 मैचों में जीत हासिल की। दोनों टीमों मौजूदा सीजन में दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं। इससे पहले 28 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को 9 विकेट से जीत मिली थी।

गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग-11: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा और जोशुआ लिटिल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वैशाक और यश दयाल।

 

Read also:- केकेआर ने मुंबई से छीनी जीती बाजी, 12 साल बाद वानखेड़े में कोलकाता को मिली पहली जीत

Related Articles