Home » यूजीसी नेट के आवेदन की तिथि 15 मई तक बढ़ी

यूजीसी नेट के आवेदन की तिथि 15 मई तक बढ़ी

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट जून 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख काे बढ़ा दिया है। अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ugcnet.nta.ac.in पर जाकर 15 मई तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई थी। ऐसे में तिथि बढ़ने से उन छात्राें काे बढ़ी राहत मिली है जिन्हाेंने अभी तक आवेदन नहीं किया था।

जारी नाेटिफिकेशन के तहत यूजीसी नेट 2024 के जून सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई 2024 को रात 11.59 बजे तक कर सकते हैं। वहीं, अब 11 मई 2024 के बजाय 16 मई से 17 मई रात 11.59 बजे तक फीस भर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म में सुधार 18 से 20 मई तक हाेगा।

UGC NET 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए, यूजीसी नेट पंजीकरण शुल्क 1,150 रुपये है, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए यह 600 रुपये है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स के लिए फीस 325 रुपये निर्धारित की गई है।

एग्जाम से 10 दिन पहले जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप:

परीक्षा केंद्र के शहर की घोषणा के संबंध में अधिसूचना परीक्षा तिथि से लगभग 10 दिन पहले एनटीए की वेबसाइट -ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर जारी की जाएगी। वहीं, परीक्षा से संबंधित किसी भी स्पष्टीकरण या सहायता के लिए स्टूडेंट्स एनटीए से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

यूजीसी नेट जून 2024 के लिए ऐसे करें अप्लाई:

:: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
:: होमपेज पर “यूजीसी नेट जून 2024 पंजीकरण/लॉगिन” लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
:: पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें।
:: सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।

READ ALSO : जमशेदपुर के पटाखा कारोबारी ने लगाई फांसी, कारोबार जगत में शोक की लहर

Related Articles